Moto GP की बाइक्स कितना शोर करती हैं? जानें ज्यादा आवाज के पीछे का कारण
Advertisement
trendingNow11881850

Moto GP की बाइक्स कितना शोर करती हैं? जानें ज्यादा आवाज के पीछे का कारण

Moto GP Bikes: Moto GP में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिलें बहुत तेज आवाज निकालती हैं. इनके इंजनों में बड़ी मात्रा में कंबशन होता है और यह हाई आरपीएम पर चलते हैं.

Moto GP

Moto GP Bikes Sound: भारत में पहली बार रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी (MotoGP) हो रही है. इसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है. 22 सितंबर और 23 सितंबर को प्रैक्टिस सेशन और क्वालिफाइंग रेस है जबकि 24 सितंबर को फाइनल है. इसमें कुल 11 टीमें और 22 राइडर्स शामिल हो रहे हैं. इससे भारतीय बाइक प्रेमी रोमांच महसूस कर रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Moto GP में जो बाइक्स इस्तेमाल होती हैं, ज्यादा शोर क्यों करते हैं. चलिए, बताते हैं.

Moto GP मोटरसाइकिलों की आवाज

Moto GP में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिलें बहुत तेज आवाज निकालती हैं. इन मोटरसाइकिलों में 1000 सीसी का 4 स्टोक, 4 सिलेंडर इंजन होता है, जो बाइक को लगभग 360 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड तक ले जाने सक्षम होता है. इतनी स्पीड तक जाने के लिए इन इंजनों में बड़ी मात्रा में कंबशन होता है और यह हाई आरपीएम पर चलते हैं, जिससे बहुत ज्यादा शोर पैदा होता है. बाइक की स्पीड जितनी ज्यादा तेज होगी, आवाज उतनी ज्यादा तेज आती है.

रोड लीगल होती हैं या नहीं?

इसके साथ ही, यह शोर इसलिए भी ज्यादा सुनाई देता है क्योंकि रेसिंग के दौरान कई बाइक्स एक साथ चल रही होती हैं. सभी के इंजन से आने वाला शोर मिलता है और उसकी इंटेंसिटी बढ़ जाती है. बता दें कि ज्यादातर Moto GP बाइक्स रोड लीगल नहीं होती हैं. यानी, आप उन्हें सामान्य सड़कों पर नहीं चला सकते हैं क्योंकि यह मोटर वाहन नियमों में उत्सर्जन एवं ध्वनि मानकों के अनुकूल नहीं होती हैं. हालांकि, कुछ बाइक्स रोड लीगल भी आती है.

Trending news