Car में बैठे बच्चों की जान बचा लेगा यह छोटा सा फीचर, 1 सेकेंड में होता एक्टिवेट, 90% लोग नहीं जानते
Advertisement
trendingNow11695650

Car में बैठे बच्चों की जान बचा लेगा यह छोटा सा फीचर, 1 सेकेंड में होता एक्टिवेट, 90% लोग नहीं जानते

Car Driving Tips: चाइल्ड लॉक फीचर गाड़ी में बैठे बच्चों को खतरे से बचाने में मददगार होता है. हालांकि, इसके अच्छे इस्तेमाल के बावजूद इसकी लापरवाही करना खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं Child Lock फीचर के फायदे और नुकसान

 

Car में बैठे बच्चों की जान बचा लेगा यह छोटा सा फीचर, 1 सेकेंड में होता एक्टिवेट, 90% लोग नहीं जानते

Safety Features in Car: कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ावा देती हुई नजर आती हैं. इन कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को सुरक्षित बनाने के लिए अनेक फीचर्स जोड़े हैं. सरकार भी अपनी ओर से नियमों में बदलाव करके गाड़ियों में सुरक्षा फीचर्स को लेकर कड़ाई कर रही है. अब लगभग सभी कारों में स्टैंडर्ड तौर पर एयर बैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स होते हैं. चाइल्ड लॉक फीचर भी एक ऐसा सुरक्षा फीचर है, जो गाड़ियों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है और बच्चों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा, चाइल्ड लॉक फीचर गाड़ी में बैठे बच्चों को खतरे से बचाने में मददगार होता है. हालांकि, इसके अच्छे इस्तेमाल के बावजूद इसकी लापरवाही करना खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं Child Lock फीचर के फायदे और नुकसान

चाइल्ड लॉक के फायदे
चाइल्ड लॉक के फायदों में सबसे बड़ा यह है कि जब आप इसे ऑन करते हैं, तो आपके गाड़ी के पिछले सीट पर बैठे बच्चे गाड़ी से बाहर नहीं निकल सकते. इससे उन्हें किसी भी दुर्घटना से बचाया जा सकता है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चे नासमझी में दरवाजा खोलने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसे में यह फीचर दरवाजा खुलने से रोकता है. जब तक आप बाहर से दरवाजा नहीं खोलेंगे, यह ओपन नहीं होगा. 

नुकसान भी होते हैं
बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड लॉक का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन इसके नुकसान भी हो सकते हैं. इस फ़ीचर को इंगेज करने के बाद अक्सर लोग बच्चों को गाड़ी में ही छोड़कर चले जाते हैं, जो गाड़ी के अंदर की तापमान बढ़ा सकता है और ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. इसलिए, जब भी आप अपने बच्चे को गाड़ी में छोड़कर जाते हैं, तो चाइल्ड लॉक को अनलॉक करना न भूलें और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें.

Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

Trending news