जितनी खूबसूरत.. उतनी ही तेज रफ्तार है ये इलेक्ट्रिक बाइक, 1 चार्ज में चलेगी 273 KM
Advertisement
trendingNow11064819

जितनी खूबसूरत.. उतनी ही तेज रफ्तार है ये इलेक्ट्रिक बाइक, 1 चार्ज में चलेगी 273 KM

कनाडा के स्टार्टअप Damon Motors ने एक बहुत खूबसूरत और तूफानी रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है. ये ई-बाइक CES 2022 में शोकेस की गई है.

इसकी कीमत 35,000 डॉलर रखी गई है जो करीब 26 लाख रुपये के बराबर है

नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड मार्केट में बढ़ता ही जा रहा है जिनमें ज्यादा तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स अपनाए जा रहे हैं. विदेशी बाजार में टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं ने भी अपना परचम लहरा दिया है. आज हम आपको बता रहे हैं बेहद खूबसूरत एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में जिसका नाम 2022 हाइपरफाइटर कोलोसस है और ये एक स्पोर्ट्स बाइक है. इसे कैनेडा के एक स्टार्टअप डेमोन मोटर्स ने तैयार किया है लास वेगस में चल रहे सीईएस 2022 शो में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का जलवा एक तरफा है.

  1. दिखने में खूबसूरत है ये इलेक्ट्रिक बाइक
  2. 0-100 kmph रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड में
  3. 1 फुल चार्ज में चलती है 273 KM तक

इसकी अधिकतम रफ्तार 273 किमी/घंटा है

हाइपरफाइटर कोलोसस ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि ये तूफानी रफ्तार वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है. ये इतनी तेज रफ्तार है कि स्पीड टेस्ट में ये अपने मुकाबले में सभी दावेदारों को बहुत पीछे छोड़ देती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 273 किमी/घंटा है और इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो पेट्रोल से चलने वाली बेहद तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक अवतार में उसी रफ्तार पर चलाना चाहते हैं. इसकी कीमत 35,000 डॉलर रखी गई है जो करीब 26 लाख रुपये के बराबर है.

ये भी पढ़ें : मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, TVS ने की है फंडिंग

एक बार चार्ज करने पर 235 किमी रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक में 20 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 235 किमी रेंज देता है. बता इें कि ये बैटरी पैक 200 हॉर्सपावर जनरेट करता है और सिर्फ 3 सेकंड में ही ये ई-बाइक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. तेज रफ्तार पर इसे सुरिक्षत बनाने के लिए यहां कंपनी ने कई रडार्स सेंसर्स और कैम्स दिए हैं जो बाइक को 360-डिग्री एडवांस्ड वार्निंग सिस्टम से लैस करते हैं. इसकी मदद से खतरे की जानकारी राइड तक पहुंचाई जाती है.

Trending news