Creta, Seltos, Vitara और Elevate में इसका है सबसे ज्यादा माइलेज, आप कौन सी लेंगे?
Advertisement
trendingNow11842862

Creta, Seltos, Vitara और Elevate में इसका है सबसे ज्यादा माइलेज, आप कौन सी लेंगे?

SUV Mileage: होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में कौन सी एसयूवी सबसे ज्यादा माइलेज देती है?

SUV Mileage

SUV Mileage Comparison: अगर भारतीय बाजार में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात की जाए तो संभवत: आपके जहन में सबसे पहला नाम हुंडई क्रेटा का आएगा. हुंडई क्रेटा कई सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर राज कर रही है. लेकिन, अब हुंडई क्रेटा का दबदबा थोड़ा कमजोर होता नजर आ रहा है क्योंकि बाजार में कई नई एसयूवी लॉन्च हो चुकी है, जो कुछ मायनो में हुंडई क्रेटा को मजबूत टक्कर दे रही हैं. फिर चाहे वह फीचर्स की बात हो या बिक्री आंकड़ों की. 

नई कॉम्पैक्ट एसयूवी

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लेटेस्ट एंट्री होंडा एलिवेट है. होंडा ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट पेश की है. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग अगले महीने होने की उम्मीद है. लेकिन, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी सामने आ चुकी है. इसके अलावा, हाल ही में किआ ने सेल्टोस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए है. नए फीचर्स के साथ यह क्रेटा के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड नजर आने लगी है. 

ग्रैंड विटारा हो गई पॉपुलर

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर को भी नई एसयूवी के तौर पर ही देखा जा सकता है क्योंकि यह अभी बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. इन्हें पिछले साल ही लॉन्च किया गया है और सिर्फ एक साल में ही ग्रैंड विटारा अच्छा नाम कमा चुकी है. इसका एक बड़ा कारण माइलेज भी है. यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है. चलिए, सेगमेंट में मौजूद एसयूवी के माइलेज आकड़े बताते हैं.

माइलेज आंकड़े

  • होंडा एलिवेट- 15.31 kmpl
  • किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट- 17 kmpl (1.5L NA), 17.7 kmpl (1.5L Turbo-iMT)
  • हुंडई क्रेटा- 16.80 kmpl
  • मारुति ग्रैंड विटारा- 21.11 kmpl (FWD), 19.38kmpl (AWD), 26.60 km/kg (CNG), 27.97 kmpl (Hybrid)
  • टोयोटा हाइराइडर- 21.12 kmpl (FWD), 19.39 kmpl (AWD), 26.60 km/kg (CNG), 27.97 kmpl (Hybrid)
  • एमजी एस्टर- 15.43 kmpl 
  • स्कोडा कुशाक- 19.76 kmpl (1L), 18.60 kmpl (1.5L)
  • फॉक्सवैगन ताइगुन- 19.20 kmpl (1L), 18.47 kmpl (1.5L)

Trending news