New CNG Car: बाजार में आई एक और नई सस्ती CNG कार, गजब का मिलेगा माइलेज!
Advertisement

New CNG Car: बाजार में आई एक और नई सस्ती CNG कार, गजब का मिलेगा माइलेज!

Hyundai Grand i10 Nios Asta CNG: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने नया Grand i10 Nios Asta CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है. 

New CNG Car: बाजार में आई एक और नई सस्ती CNG कार, गजब का मिलेगा माइलेज!

Hyundai Grand i10 Nios Asta CNG Pirce & Spscifications: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने नया Grand i10 Nios Asta CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है. पेट्रोल मैनुअल Grand i10 Nios Asta के मुकाबले यह लगभग 92,000 रुपये महंगी है. इससे पहले से, इसके मैग्ना और स्पोर्टज़ सीएनजी वेरिएंट बाजार में हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 7.16 लाख रुपये और 7.70 लाख रुपये है. दोनों मॉडल अपने पेट्रोल वर्जन से करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा महंगे हैं. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. नई Hyundai Grand i10 Nios Asta CNG मॉडल में पहले के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

पेट्रोल वाले वेरिएंट के जैसे ही यह एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, रियर वाइपर/वॉशर, लगेज लैंप, रियर क्रोम गार्निश, डोर हैंडल्स के बाहर क्रोम और पार्किंग लीवर टिप पर क्रोम फिनिश के साथ उपलब्ध है. यह एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और वॉयस रिकग्निशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच सेमी-डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, आर्कमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और कूल्ड ग्लव बॉक्स के साथ आती है.

पावर के लिए Hyundai Grand i10 Asta CNG में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 68bhp मैक्सिमम पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. हालांकि, सीएनजी वेरिएंट के पावर और टॉर्क के आंकड़े, पेट्रोल मॉडल के मुकाबले क्रमशः 14बीएचपी और 19एनएम कम हैं. लेकिन, पेट्रोल वाले मॉडल के मुकाबले यह ज्यादा माइलेज देगा.

भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कारें

गौरतलब है कि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 सीएनजी कारों में 4 मारुति की हैं. इनमें मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी, Wagon R, Alto और S-Presso शामिल हैं. वहीं, पांचवे नंबर पर हुंडई सैंट्रो सीएनजी है, जो 30.48km का माइलेज दे सकती है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news