Hyundai Electric Cars: भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में फिलहाल टाटा मोटर्स की 80 फीसदी से ज़्यादा हिस्सेदारी है. लेकिन, आने वाले समय में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है.
Trending Photos
Hyundai Upcoming Electric Cars: भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में फिलहाल टाटा मोटर्स की 80 फीसदी से ज़्यादा हिस्सेदारी है. लेकिन, आने वाले समय में कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है. कई अन्य कार निर्माता कंपनियां ईवी सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं और जो पहले से इस स्पेस में मौजूद हैं, वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही हैं. हुंडई मोटर इंडिया भी इनमें शामिल है. 4,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी एसयूवी सहित कई बॉडी स्टाइल में 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी.
एक मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए एचएमआईएल में बिक्री, विपणन और उत्पाद रणनीति के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई की नई 6 ईवी मास-मार्केट से लेकर प्रीमियम स्पेस तक कई सेगमेंट की आएंगी. कंपनी का "तीन आयामी दृष्टिकोण- इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, सस्टेनिबिलिटी और इनोवेशन" पर ध्यान है. हुंडई की इन नई कारों में क्रेटा का ईवी वर्जन भी शामिल हो सकता है, जो टाटा हैरियर ईवी (आने वाली) को टक्कर देगी.
हुंडई ने हाल ही में भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश- Hyundai Ioniq 5 लॉन्च की थी. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसमें 72.6kWh बैटरी पैक और 217bhp जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. Ioniq 5 सिंगल फुल चार्ज पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज ऑफर करती है. यह सुपरफास्ट 800V चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे सिर्फ 18 मिनट में बैटरी पैक को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
यह तो महंगी ईवी है लेकिन बड़े पैमाने पर बाजार को लक्षित करने के उद्देश्य से हुंडई इंडिया अपने 'स्मार्ट ईवी' प्रोजेक्ट के तहत कम लागत वाली इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी भी लाएगी. इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है. सस्ती Hyundai EV के लगभग 200 किमी की रेंज देने की संभावना है. रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Creta इलेक्ट्रिक पर भी काम चल रहा है, इसे ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं