Best Selling SUV: मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. बात अगर बेस्ट सेलिंग एसयूवी की आए तो इस मामले में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रेजा (Marurti Brezza) जीतकर भी हार गई. आइए बिक्री आंकड़ों के जरिए इस मामले को समझते हैं.
Trending Photos
Maruti Suzuki Car Sales: मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. मारुति सुजुकी का दावा है कि कंपनी 10 लाख रुपये तक के सेगमेंट में तो मार्केट लीडर है ही, साथ ही 10 से 20 लाख रुपये के सेगमेंट में भी मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचती है. हालांकि बात अगर बेस्ट सेलिंग एसयूवी की आए तो इस मामले में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रेजा (Marurti Brezza) जीतकर भी हार गई. आइए बिक्री आंकड़ों के जरिए इस मामले को समझते हैं.
असल में मारुति ब्रेजा ने बीते महीने 10,578 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. पिछले साल इसी दौरान इस एसयूवी को अपडेट किया गया था. जून 2022 में ब्रेजा की सिर्फ 4404 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह ब्रेजा की बिक्री में 140 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इसके बावजूद यह जून में बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में लुढ़ककर 5वें पायदान पर पहुंच गई. मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई क्रेटा जून महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. बीते महीने Hyundai Creta की 14,447 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि एक साल पहले 13,790 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह क्रेटा की सेल में 5% की बढ़ोतरी हुई है. टाटा नेक्सॉन दूसरे पायदान पर रही, जिसने जून में 13,827 यूनिट्स के साथ 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
Hyundai Venue जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, जिसकी 11,606 यूनिट्स की बिक्री हुई. वेन्यू की सेल में 12 फीसदी की ग्रोथ हुई है. इसी तरह चौथे पायदान पर रही Tata Punch की जून में 10,990 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में 6 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
Hyundai Creta - 14,447 यूनिट्स
Tata Nexon - 13,827 यूनिट्स
Hyundai Venue - 11,606 यूनिट्स
Tata Punch - 10,990 यूनिट्स
Maruti Brezza - 10,578 यूनिट्स