भारतीयों को सबसे ज्याद इस कलर की कार पसंद है, ये रही सबसे बड़ी वजह
topStories1hindi489304

भारतीयों को सबसे ज्याद इस कलर की कार पसंद है, ये रही सबसे बड़ी वजह

ग्राहक गर्मी के मौसम को देखते हुए सफेद लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह आसानी से गर्म नहीं होती है.

भारतीयों को सबसे ज्याद इस कलर की कार पसंद है, ये रही सबसे बड़ी वजह

नई दिल्ली: कार खरीदने वाले भारतीय उपभोक्ताओं का सफेद रंग सबसे पसंदीदा रंग रहा. 43 प्रतिशत ग्राहकों ने 2018 में सफेद रंग की कार खरीदी. पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही. बीएएसएफ की कोटिंग्स विभाग की 'बीएएसएफ कलर रिपोर्ट फॉर आटोमोटिव ओईएम कोटिंग्स' रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सफेद के बाद ग्रे और सिल्वर रंग की धूम रही. 15-15 प्रतिशत खरीदारों ने इन रंगों को पसंद किया. 


लाइव टीवी

Trending news