Indian Train Engine Capacity: भारतीय ट्रेन का इंजन कितना शक्तिशाली होता है और ये कितना माइलेज देता है, अगर आपके मन में भी ये सवाल रहता है तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं.
Trending Photos
Indian Train Engine Capacity: ट्रेन का सफर तो आपमें से ज्यादातर लोगों ने किया ही होगा. दुनियाभर में ट्रेन, ट्रांसपोर्ट का एक बेहद ही जरूरी साधन है. चाहे विकसित देश हों या विकासशील देश हों, ट्रेनें हमेशा से ही ट्रांसपोर्ट का एक पॉपुलर माध्यम रही हैं. ट्रेन ना सिर्फ ट्रांसपोर्ट का ना सिर्फ किफायती ऑप्शन हैं बल्कि आजकल तो तेज रफ्तार ट्रेनों की संख्या बढ़ने से लोग काफी तेजी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं, वो भी प्राइवेट व्हीकल या फिर हवाई जहाज से भी कई गुना कम खर्च में. हालांकि क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन अपने पूरे सफर के दौरान जिस इंजन का सहारा लेती है उसकी क्षमता क्या है और ये कितना फ्यूल कंज्यूम करता है?
कितना होता है भारतीय ट्रेन का माइलेज
ज्यादातर लोगों के दिमाग में ये बात आई जरूर होगी, लेकिन इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया होगा. कुछ लोग कारों की ही तरह ट्रेन के इंजन की भी सीसी जान्ने की कोशिश करते हैं. हालांकि ट्रेन में लगे हुए इंजन का इंजन डिस्प्लेसमेंट (CC) सामान्य कारों या बाइकों की तरह नहीं मापा जाता, क्योंकि ट्रेन के इंजन बहुत ही शक्तिशाली और बड़े होते हैं. भारतीय रेलवे के डीजल इंजन, जैसे WDM-3D या WDP-4D, का पावर आउटपुट 2,600 से लेकर 4,500 हॉर्सपावर (HP) के बीच होता है. ये इंजन 16 से 20 सिलेंडर के साथ आते हैं और इनका कुल डिस्प्लेसमेंट लाखों सीसी (CC) में होता है.
अगर माइलेज की बात करें, तो ये इंजन लगभग 4-6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं, जो सड़क पर चलने वाले वाहनों की तुलना में काफी कम है. हालांकि, ट्रेन एक बार में सैकड़ों यात्रियों को एक साथ ले जाती है, इसलिए प्रति व्यक्ति या प्रति किलोमीटर खर्च बहुत कम होता है. यह आंकड़ा ट्रेन की स्पीड, लोड और रूट पर निर्भर करता है, लेकिन कुल मिलाकर ट्रेन का माइलेज हर व्यक्ति के लिए बहुत ही किफायती होता है.