IPL 2023 Offcial Sponsor: टाटा मोटर्स इस आईपीएल (IPL) सीजन का ऑफिशियल स्पॉन्सरशिप पार्टनर था, जिसने घोषणा की थी कि स्टेडियम में शोकेस की गई टियागो ईवी कार से जितनी बार गेंद टकराएगी, उतनी बार कंपनी ₹5 लाख डोनेट देगी.
Trending Photos
Tata Tiago EV in IPL: आईपीएल 2023 का सीजन समाप्त हो गया है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को पांच विकेट हराकर टूर्नामेंट जीत लिया. आईपीएल के दौरान एक कार जो चर्चा में रही वह टाटा टियागो ईवी है. टाटा मोटर्स इस आईपीएल (IPL) सीजन का ऑफिशियल स्पॉन्सरशिप पार्टनर था, जिसने घोषणा की थी कि स्टेडियम में शोकेस की गई टियागो ईवी कार से जितनी बार गेंद टकराएगी, उतनी बार कंपनी ₹5 लाख डोनेट देगी. सीजन में दो बार गेंद टाटा टियागो ईवी से टकराई थी. इसका सीधा मतलब है कि कंपनी को 10 लाख रुपये डोनेट करने होंगे. इस पैसे को कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए दिया जाएगा.
कब-कब हुआ ये वाकया?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच के दौरान टियागो EV को पहली बार रुतुराज गायकवाड़ ने छक्का मारा था. वहीं, दूसरी बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच के दौरान यह वाकया हुआ, जब नेहल वढेरा के बल्ले से निकली हुई गेंद टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार से टकरा गई.
250 किमी. की ड्राइविंग रेंज
टाटा मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ लॉन्च किया है. छोटा पैक 19.2 किलोवॉट-घंटे का है, जिसमें 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है, जबकि बड़ा पैक 24 किलोवॉट-घंटे का है, जिसमें 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है.यह इलेक्ट्रिक कार चार वैरिएंट्स - XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है. टाटा टियागो ईवी भारत में सबसे तेज़ी से बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है, जिसे सिर्फ 24 घंटों में 10,000 बुकिंग और दिसंबर 2022 तक 20,000 बुकिंग प्राप्त हुई हैं.