Scorpio-N छोड़िए, इस 7 सीटर गाड़ी की ऐसी डिमांड कि 75 हफ्ते पहुंचा वेटिंग पीरियड, कीमत 9.6 लाख
Advertisement
trendingNow11385646

Scorpio-N छोड़िए, इस 7 सीटर गाड़ी की ऐसी डिमांड कि 75 हफ्ते पहुंचा वेटिंग पीरियड, कीमत 9.6 लाख

Highest Waiting Period MPV: महिंद्रा Scorpio-N देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार बनी हुई है. इस पर 21 महीने तक की वेटिंग है. हालांकि एक और 7 सीटर कार भी है, जिसके ग्राहकों को डिलिवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. 

Scorpio-N छोड़िए, इस 7 सीटर गाड़ी की ऐसी डिमांड कि 75 हफ्ते पहुंचा वेटिंग पीरियड, कीमत 9.6 लाख

Kia Carens Waiting Period: इन दिनों लगभग सभी गाड़ियों पर वेटिंग देखने को मिल रही है. कुछ गाड़ियों पर महीनों की वेटिंग है तो कुछ का वेटिंग पीरियड 1 साल और 2 साल तक का भी है. महिंद्रा की हाल ही में आई एसयूवी Scorpio-N देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार बनी हुई है. इस पर 21 महीने (करीब 91 हफ्ते) तक की वेटिंग है. हालांकि एक दूसरी 7 सीटर कार भी है, जिसके ग्राहकों को डिलिवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. यह गाड़ी किआ कैरेंस (Kia Carens) है. 

दरअसल, किआ कैरेंस का वेटिंग पीरियड कुछ वेरिएंट्स के लिए 75 हफ्ते तक पहुंच गया है. यानी इसपर करीब 17 महीने की वेटिंग है. एक तरफ जहां ग्राहक एसयूवी गाड़ियों के लिए दीवाने हैं, ऐसे में एक MPV कार के लिए इतनी वेटिंग इस गाड़ी की पॉपुलैरिटी को दर्शाती है. किआ कैरैंस की खासियत है कि इसमें बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग्स ऑफर किए गए हैं. साथ ही इसमें फीचर्स की लंबी लिस्ट, कई इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के अलावा SUV जैसा फील मिलता है. किआ कैरेंस की कीमत ₹9.60 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और ₹17.70 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

किआ कैरेंस के इंजन ऑप्शन
किआ कैरेंस को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है, जो 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/114एनएम, 6-स्पीड मैनुअल), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस/242एनएम, 6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड डीसीटी) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम, 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमेटिक) हैं. इस एमपीवी में तीन ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं.

Kia Carens के फीचर्स
किआ कैरेंस में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड-रो सीट्स दी गई हैं. इसमें 64 कलर्स एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ भी हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news