Mahindra Scorpio-N से ज्यादा Scorpio Classic खरीदने का है मन? तो जरूर जान लें ये 5 बड़ी बातें
Advertisement

Mahindra Scorpio-N से ज्यादा Scorpio Classic खरीदने का है मन? तो जरूर जान लें ये 5 बड़ी बातें

Scorpio Classic: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट- एस (बेस वेरिएंट) और एस11 (टॉप वेरिएंट) में उपलब्ध है.

Mahindra Scorpio-N से ज्यादा Scorpio Classic खरीदने का है मन? तो जरूर जान लें ये 5 बड़ी बातें

Mahindra Scorpio Classic: भारत में एसयूवी काफी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही हैं. एसयूवी सेगमेंट कितना पॉपुलर हो रहा है, इसका अंदाजा महिंद्रा की बिक्री में हो रहे इजाफे से लगाया जा सकता है. हाल ही में महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो-एन लॉन्च करके एसयूवी मार्केट में मुकाबले को और कड़ा कर दिया था. इसके साथ ही, कंपनी पुरानी स्कॉर्पियो को भी बेचना जारी रखा और उसका नया स्कॉर्पियो क्लासिक वर्जन लॉन्च कर दिया. अब बाजार में स्कॉर्पियो ब्रांड के तहत स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक बिक रही हैं. ऐसे में अगर आपका मन स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने का है, तो चलिए आपको इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें बताते हैं.

1- कीमत और वेरिएंट

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट- एस (बेस वेरिएंट) और एस11 (टॉप वेरिएंट) में उपलब्ध है. यह 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है.

2- इंजन स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में एंट्री लेवल स्कॉर्पियो-एन वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 132 पीएस पावर और 300 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

3- फीचर्स 

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

4- सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर सेफ्टी की बात करें तो इसके लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

5- कमी

इसके 9-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले नहीं मिलता है जबकि इस प्राइस रेंज का कारों में यह फीचर आम बात हो गई है. लेकिन, फिर भी स्कॉर्पियो क्लासिक में यह नहीं मिलते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news