महिंद्रा का 'फ्लॉप शो', 'फेल' SUV को सुंदर बनाकर बेचने की कोशिश
Advertisement
trendingNow12228264

महिंद्रा का 'फ्लॉप शो', 'फेल' SUV को सुंदर बनाकर बेचने की कोशिश

Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा एक्सयूवी 300 बिक्री के मामले कभी अपनी कॉम्पिटीटर्स के आसपास तक नहीं पहुंच पाई. ब्रेजा और नेक्सन इस सेटमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी हैं. सोनेट और वेन्यू की भी अच्छी बिक्री होती है.

महिंद्रा का 'फ्लॉप शो', 'फेल' SUV को सुंदर बनाकर बेचने की कोशिश

Mahindra XUV 3XO Launch: आमतौर पर मांस मार्केट कार बनाने वाली कंपनियों के वो मॉडल सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट करते हैं, जो बजट फ्रेंडली होते हैं. टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन और पंच सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट कर रही हैं, किआ के लिए सोनेट और सेल्टोस सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट कर रही है, मारुति के लिए वैगनआर, स्विफ्ट, ब्रेजा और बलेनो जैसी कारें सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट कर रही है लेकिन महिंद्रा के साथ ऐसा नहीं रहा. 

महिंद्रा की सबसे ज्यादा बजट फ्रेंडली एसयूवी- एक्सयूवी 300 (इसका फेसलिफ्ट लॉन्च हो गया है) थी, जो इसके लिए बहुत अच्छा वॉल्यूम जनरेट नहीं कर पाई. महिंद्रा के लिए स्कॉर्पियो और बोलेरो सबसे ज्यादा वॉल्यूम जनरेट करती हैं जबकि इनकी कीमत एक्सयूवी 300 से ज्यादा रही है. यानी, महिंद्रा के लिए XUV300 कम कीमत पर होने के बावजूद भी 'फ्लॉप शो' साबित हुई है. मार्च 2024 में तो इसकी सिर्फ 2,072 यूनिट्स ही बिकी थीं.

यह बिक्री के मामले कभी अपनी कॉम्पिटीटर्स के आसपास तक नहीं पहुंच पाई. ब्रेजा और नेक्सन इस सेटमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी हैं. सोनेट और वेन्यू की भी अच्छी बिक्री होती है. लेकिन, अब महिंद्रा ने XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ फीचर अपग्रेड भी किए गए हैं. इसका नाम भी XUV300 से बदलकर अब XUV 3XO हो गया है. 

कीमत 

इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह चार ट्रिम्स- MX, AX, AX5 और AX7 में मिलेगी. हालांकि, इंजन ऑप्शन XUV300 वाले ही हैं लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में बड़ा अपडेट किया गया है. डिजाइन काफी पोलराइजिंग है, किसी को पसंद आ सकता है और किसी को अजीब सा लग सकता है.

इंजन

इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.2L टर्बो पेट्रोल (110 बीएचपी), 1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (131 बीएचपी) और 1.5 लीटर डीजल (117 बीएचपी) है. इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन है. इसका इंटीरियर लेआउट एक्सयूवी400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा है. 

फीचर्स

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं. इसमें ADAS लेवल-2 और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.

Trending news