Mahindra XUV700 की ताबड़तोड़ बिक्री जारी, इतनी धांसू कि 1 लाख ग्राहक कर रहे इंतजार
Advertisement

Mahindra XUV700 की ताबड़तोड़ बिक्री जारी, इतनी धांसू कि 1 लाख ग्राहक कर रहे इंतजार

Mahindra And Mahindra ने पिछले साल अपनी धाकड़ XUV700 भारत में लॉन्च की थी. सबसे तेज 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा पार करने वाली SUV बनी है.

कंपनी ने जनवरी 2022 तक 14,000 ग्राहकों को नई XUV700 सौंपने का काम पूरा कर लिया है

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऐलान किया है कि ग्लोबल लेवल पर सप्लाई चेन में सामने आई चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने जनवरी 2022 तक 14,000 ग्राहकों को नई XUV700 सौंपने का काम पूरा कर लिया है. कंपनी ने 7 अक्टूबर 2021 से इस प्रीमियम SUV की बुकिंग शुरू की थी और अब तक इसके लिए 1,00,000 बुकिंग कंपनी को मिल चुकी है. इतनी जल्दी ये आंकड़ा पार करने के साथ महिंद्रा XUV700 भारत में सबसे तेजी से 1 लाख बुकिंग पाने वाली SUV बन गई है.

  1. Mahindra XUV700 को 1 लाख बुकिंग
  2. अब तक 14,000 ग्राहकों को सौंपर SUV
  3. सेफ्टी के लिए मिली 5 सितारा रेटिंग

धड़ल्ले से बिक रही XUV700

भारत में बिल्कुल नई XUV700 धड़ल्ले से बिक रही है और कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है. फिलहाल ये मॉडल 4 वेरिएंट्स - MX, AX3, AX5 और AX7 में बेची जा रही है. AX7 लग्जरी पैक के साथ भी आती है और अब लीक दस्तावेज में सामने आया है कि कंपनी XUV700 के AX7 वेरिएंट को एस या कहें तो स्मार्ट पैक के साथ भी लाने वाली है. नए वेरिएंट के बाहरी हिस्से में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, स्मार्ट डोर हैंडल्स, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और पैनोरमिक जैसे कई पुर्जे शामिल हैं.

सुरक्षा के लिए पूरे 5 सितारे

महिंद्रा एंड महिंद्रा की हालिया लॉन्च XUV700 ना सिर्फ बिक्री के मामले में कंपनी के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी कार ने निराश नहीं किया है. नई SUV का हाल में एनकैप ने क्रैश टैस्ट किया है जिसमें XUV700 को सुरक्षा के लिए पूरे 5 सितारे मिले हैं. भारत की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हुई महिंद्रा की नई SUV की इस रेटिंग को लेकर महिंद्रा ग्रूप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कार को तैयार करने वाले डिज़ाइनर्स और इंजीनियर्स को बधाई दी है. बता दें कि हाइटेक फीचर्स से लैस XUV700 के टॉप मॉडल AX7 एल पर कंपनी सबसे ज्यादा 72-75 हफ्तों की वेटिंग दे रही है.

ये भी पढ़ें : 2022 Mahindra Scorpio नए नाम से होगी लॉन्च! आ रहा तगड़े लुक वाला बिल्कुल नया अवतार

डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

महिंद्रा XUV700 AX7 S के साथ क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, 6-Way अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेले मोड, इलेक्ट्रिक ORVMs, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, 12 स्पीकर का सोनी ऑडियो सिस्टम, एड्रीनॉक्स कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, ऑटो बूस्टर हैडलैंप्स और ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है. SUV के साथ महिंद्रा ऑटोमोटिव ने 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन के विकल्प दिए हैं. दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं.

Trending news