गजब डिमांडः अभी बुक करेंगे ये जोरदार SUV तो सितंबर 2023 तक मिलेगी डिलीवरी
Advertisement
trendingNow11082527

गजब डिमांडः अभी बुक करेंगे ये जोरदार SUV तो सितंबर 2023 तक मिलेगी डिलीवरी

नई Mahindra XUV700 सेगमेंट में सबसे तेज 1 लाख बुकिंग हासिल करने वाली SUV बनी है. इस SUV के लिए 20 महीने तक वेटिंग मिल रही है.

1 लाख ग्राहक इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं

नई दिल्लीः कल ही हमने आपको बताया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अबतक 14,000 ग्राहकों को नई XUV700 की डिलीवरी दे चुकी है और इस SUV की बुकिंग करने के बाद 1 लाख ग्राहक इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं. आज हम आपको ये बता रहे हैं कि कंपनी अब नई XUV700 पर 7 से लेकर 20 महीने की वेटिंग दे रही है, इसमें एमएक्स वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 7 महीने और एएक्स7 एल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को करीब 2 साल या कहें तो 20 महीनों का इंतजार करना होगा. इसके एमएक्स ट्रिम को बुक करते हैं तो इसी साल दिवाली के आस-पास आपको SUV की डिलीवरी मिलने की संभावना है.

  1. Mahindra XUV700 पर 20 महीने वेटिंग
  2. 1 लाख ग्राहकों को SUV का इंतजार
  3. अबतक 14,000 लोगों को मिल चुकी

 शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये

भारत में बिल्कुल नई XUV700 धड़ल्ले से बिक रही है और कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है. फिलहाल ये मॉडल 4 वेरिएंट्स - MX, AX3, AX5 और AX7 में बेची जा रही है. AX7 लग्जरी पैक के साथ भी आती है और अब लीक दस्तावेज में सामने आया है कि कंपनी XUV700 के AX7 वेरिएंट को एस या कहें तो स्मार्ट पैक के साथ भी लाने वाली है. नए वेरिएंट के बाहरी हिस्से में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, स्मार्ट डोर हैंडल्स, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और पैनोरमिक जैसे कई पुर्जे शामिल हैं.

भारत की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल

महिंद्रा एंड महिंद्रा की हालिया लॉन्च XUV700 ना सिर्फ बिक्री के मामले में कंपनी के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी कार ने निराश नहीं किया है. नई SUV का हाल में एनकैप ने क्रैश टैस्ट किया है जिसमें XUV700 को सुरक्षा के लिए पूरे 5 सितारे मिले हैं. भारत की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हुई महिंद्रा की नई SUV की इस रेटिंग को लेकर महिंद्रा ग्रूप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कार को तैयार करने वाले डिज़ाइनर्स और इंजीनियर्स को बधाई दी है. बता दें कि हाइटेक फीचर्स से लैस XUV700 के टॉप मॉडल AX7 एल पर कंपनी सबसे ज्यादा 72-75 हफ्तों की वेटिंग दे रही है.

ये भी पढ़ें : 6 एयरबैग्स और हाइटेक फीचर्स के साथ आ रही ये MPV, मिल रही ताबड़तोड़ बुकिंग

एड्रीनॉक्स कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा

महिंद्रा XUV700 AX7 S के साथ क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, 6-Way अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेले मोड, इलेक्ट्रिक ORVMs, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, 12 स्पीकर का सोनी ऑडियो सिस्टम, एड्रीनॉक्स कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, ऑटो बूस्टर हैडलैंप्स और ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है. SUV के साथ महिंद्रा ऑटोमोटिव ने 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन के विकल्प दिए हैं. दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं.

Trending news