Car Sales: मारुति, हुंडई, टाटा और होंडा की कुछ कारें ऐसी भी हैं जिन्हें ग्राहकों ने भाव देना कम कर दिया है. दरअसल, भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है जबकि सेडान कारों का बाजार घट रहा है.
Trending Photos
Best selling Sedan: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) वर्तमान समय में देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. लिस्ट में हुंडई (Hyundai) दूसरे और टाटा मोटर्स (Tata Motors) तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि इन कंपनियों की सभी कारें जबर्दस्त बिक रही होंगी. मारुति, हुंडई, टाटा और होंडा की कुछ कारें ऐसी भी हैं जिन्हें ग्राहकों ने भाव देना कम कर दिया है. दरअसल, भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है जबकि सेडान कारों का बाजार घट रहा है. आइए जानते हैं कौन-सी हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान
बेस्ट सेलिंग सेडान
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) के अलावा बहुत समय से कोई दूसरी सेडान कार टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई है. पिछले महीने टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में डिज़ायर एकमात्र सेडान कार थी, हालांकि इसकी बिक्री में सालाना 28% की गिरावट आई है. मार्च 2022 में इस सेडान की कुल 18,623 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि मार्च 2023 में इसकी सिर्फ केवल 13,394 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं. डिजायर इस समय टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7वें नंबर पर है.
बेस्ट सेलिंग सेडान की लिस्ट में
सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति सुजुकी डिजायर है, इसके बाद होंडा अमेज है, जिसने मार्च 2023 में 3996 यूनिट्स बेचीं. अगर हम कुल कार बिक्री पर विचार करें, तो होंडा अमेज टॉप 25 कारों की लिस्ट में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. इसका सीधा मतलब है कि ग्राहक सेडान कारों में रुचि खो रहे हैं. यहां देखें, मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारों की लिस्ट
मार्च में टॉप 25 कारों की लिस्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
टाटा पंच - 10,894 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट
हुंडई वेन्यू - 10,024 यूनिट
महिंद्रा बोलेरो - 9,546 यूनिट
हुंडई ग्रैंड आई10 - 9,304 यूनिट
मारुति सुजुकी अल्टो - 9,139 यूनिट
मारुति सुजुकी अर्टिगा - 9,028 यूनिट
महिंद्रा स्कॉर्पियो - 8,788 यूनिट
किआ सोनेट - 8,677 यूनिट
टोयोटा इनोवा + हाईक्रॉस - 8,075 यूनिट
टाटा टियागो - 7,366 यूनिट
हुंडई आई20 - 6,596 यूनिट
किआ सेल्टोस - 6,554 यूनिट
किआ कारेंस - 6,102 यूनिट
महिंद्रा एक्सयूवी300 - 5,128 यूनिट
महिंद्रा एक्सयूवी 700 - 5,107 यूनिट
महिंद्रा थार - 5,008 यूनिट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|