Maruti Alto STD Opt: मारुति सुजुकी ऑल्टो 5 सीटर हैचबैक कार है. इस उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं और अपनी यात्रा को आसान बनाना चाहते हैं.
Trending Photos
Maruti Alto Base Variant Price, Features & Specifications: मारुति सुजुकी ऑल्टो 5 सीटर हैचबैक कार है. इस उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं और अपनी यात्रा को आसान बनाना चाहते हैं. यह पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ-साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है. इसके कुल 5 वेरिएंट आते हैं. मारुति सुजुकी ऑल्टो का बेस वेरिएंट ALTO STD (O) है, जिसकी कीमत 3.39 लाख रुपये है. इसके बाद ALTO LXI(O) की कीमत 4.08 लाख रुपये, ALTO VXI की कीमत 4.28 लाख रुपये, ALTO VXI Plus की कीमत 4.41 लाख रुपये और ALTO LXI (O) CNG की कीमत 5.03 लाख रुपये है. ALTO LXI (O) CNG इसका टॉप वेरिएंट है. लेकिन, आज हम इसके सभी वेरिएंट की बात नहीं करेंगे बल्कि आपको ऑल्टो के बेस वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स बताएंगे.
Maruti Alto Base Variant- Alto STD (O)
Maruti Alto के बेस वेरिएंट में भी वही 796 cc का F8D, 3 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो इसके बाकी वेरिएंट में आता है. इसमें सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन आता है. हालांकि, टॉप वेरिएंट में इसके साथ सीएनजी किट मिल जाती है. लेकिन, बेस वेरिएंट में नहीं मिलती है. बेस वेरिएंट का पेट्रोल इंजन 47.33bhp@6000rpm पावर और 69Nm@3500rpm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह 22.05 kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
इसमें दो एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग और टच स्क्रीन नहीं मिलती है. यह 6 रंगों- सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, मोजिटो ग्रीन, सेरुलियन ब्लू, सॉलिड व्हाइट और अपटाउन रेड में उपलब्ध है. गौरतलब है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में ऑल्टो का नाम शामिल है. इस लिस्ट में ऑल्टो छठे नंबर पर है. जून 2022 में इसकी कुल 13,790 यूनिट बिकी हैं.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर