Upcoming SUV in India: कंपनी की Baleno इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. इस कार की हर महीने शानदार बिक्री हो रही है. कंपनी की इस कार को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है और हो सकता है इसकी बिक्री प्रभावित ही हो.
Trending Photos
Maruti baleno Based SUV: मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. इस कार की हर महीने शानदार बिक्री हो रही है. कंपनी की इस कार को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है और हो सकता है इसकी बिक्री प्रभावित ही हो. ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने एक नई एसयूवी को पेश किया. इसे Maruti Fronx नाम दिया गया है और यह एक क्रॉसओवर एसयूवी है. इसे बलेनो और ब्रेज़ा के बीच रखा जाएगा. यहां हम आपको मारुति फ्रोंक्स की खासियत के बारे में बता रहे हैं.
दो इंजन ऑप्शन
मारुति फ्रोंक्स में दो इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं. पहला इंजन 1.0 लीटर का बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल होगा, जो 100 पीएस और 147.6 एनएम का पीक पावर आउटपुट देगा. कार में दूसरा इंजन 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन होगा, जो 88 पीएस और 113 एनएम जेनरेट करेगा. यही इंजन बलेनो में भी है. कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिल सकता है.
फीचर्स की भरमार
फ्रोंक्स कंपनी का सबसे नया मॉडल है, इसलिए इसमें सबसे नया केबिन और फीचर्स हैं. इसमें 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 40+ इंटेलिजेंट कनेक्ट कार फीचर्स के साथ और 6-स्पीकर मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ऑटो IRVM, हिल होल्ड असिस्ट, और सभी सीटों पर 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट दी गई हैं.
कैसे है बलेनो के लिए खतरा?
अगर बात डिजाइन की करें तो यह काफी हद तक बलेनो जैसी तो है ही, साथ ही इसमें कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड विटारा की झलक भी नजर आती है. इसका फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट लगभग ग्रैंड विटारा जैसी ही हैं. जहां बलेनो सिर्फ एक इंजन ऑप्शन दे रही है, वही Fronx में आपको दो इंजन ऑप्शन मिल रहे हैं. इसका छोटा इंजन ऑप्शन पावर के मामले में ब्रेजा जितना है. ऐसे में मारुति फ्रोंक्स ना सिर्फ बलेनो के लिए, बल्कि कंपनी की ब्रेजा के लिए भी खतरा साबित हो सकती है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं