Maruti की इस कार से गुस्साए लोग! आधी हो गई बिक्री, कहीं आप तो खरीदने नहीं जा रहे?
Advertisement
trendingNow11823721

Maruti की इस कार से गुस्साए लोग! आधी हो गई बिक्री, कहीं आप तो खरीदने नहीं जा रहे?

Maruti Ignis: मारुति सुजुकी के पास कारों का बहुत बड़ा पोर्टफोलियो है. यह देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी भी है. लेकिन, इसके बावजूद कुछ मारुति कारें ऐसी हैं, जिनकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

Maruti की इस कार से गुस्साए लोग! आधी हो गई बिक्री, कहीं आप तो खरीदने नहीं जा रहे?

Maruti Ignis Sales: मारुति सुजुकी के पास कारों का बहुत बड़ा पोर्टफोलियो है. यह देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी भी है. लेकिन, इसके बावजूद कुछ मारुति कारें ऐसी हैं, जिनकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. इन कारों में इग्निस शामिल है. मारुति सुजुकी इग्निस को ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. इसकी बिक्री सालाना आधार पर घटकर लगभग आधी हो गई है. जुलाई 2023 महीने में इग्निस की बिक्री 47% घटी है, जो बहुत बड़ी गिरावट है.

जुलाई 2023 में मारुति इग्निस की कुल 3,223 यूनिट्स ही बिक पाई हैं जबकि पिछले साल इसी महीने (जुलाई 2022) में इग्निस की 6,130 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 47% की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही यह, जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 हैचबैक कारों की लिस्ट में 10वें नंबर पर (बिक्री के मामले में) रही है.

सबसे ज्यादा बिकी हैचबैक कारें (जुलाई 2023)

  1. Maruti Suzuki Swift- 17,896 यूनिट्स बिकीं
  2. Maruti Suzuki Baleno- 16,725 यूनिट्स बिकीं
  3. Maruti Suzuki Wagon R- 12,970 यूनिट्स बिकीं
  4. Tata Tiago- 8,982 यूनिट्स बिकीं
  5. Tata Altroz- 7,817 यूनिट्स बिकीं
  6. Maruti Suzuki Alto- 7,099 यूनिट्स बिकीं
  7. Hyundai Grand i10 Nios- 5,337 यूनिट्स बिकीं
  8. Hyundai i20- 5,001 यूनिट्स बिकीं
  9. Toyota Glanza- 4,902 यूनिट्स बिकीं
  10. Maruti Suzuki Ignis- 3,223 यूनिट्स बिकीं

Maruti Suzuki Ignis के बारे में

इसकी कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है.

कार में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 15-इंच अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news