8.29 लाख रुपये की SUV ने किया कमाल, बिक्री में 140% का उछाल, धनाधन बिक रही
Advertisement
trendingNow11789562

8.29 लाख रुपये की SUV ने किया कमाल, बिक्री में 140% का उछाल, धनाधन बिक रही

Car Sales in June: सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 6 अकेले मारुति सुजुकी की रही. अगर हम टॉप 25 कारों की लिस्ट पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि मारुति की ही एक कार ने बिक्री में सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया है.

8.29 लाख रुपये की SUV ने किया कमाल, बिक्री में 140% का उछाल, धनाधन बिक रही

Best Selling SUV: जून महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. टॉप टेन लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और तीसरे पर हुंडई क्रेटा रही. सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 6 अकेले मारुति सुजुकी की रही. अगर हम टॉप 25 कारों की लिस्ट पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि मारुति की ही एक कार ने बिक्री में सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया है.

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) है, जिसने जून महीने में 140 फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया है. बीते महीने इस एसयूवी की 10,578 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि 1 साल पहले यानी जून 2022 में ब्रेजा की सिर्फ 4,404 यूनिट ही बिकी थी. इस प्रकार ब्रेजा ने सेल में 140 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की. इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Hyundai Creta जून महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी है. पिछले महीने में, Hyundai Creta की 14,447 यूनिट्स बेची गईं, जो एक साल पहले बेची गई 13,790 यूनिट्स की तुलना में बिक्री में 5% की वृद्धि दर्शाती हैं. टाटा नेक्सन दूसरे स्थान पर रही. जून में बिक्री में 3% की कमी के साथ 13,827 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Maruti Brezza के फीचर्स
नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi (O) शामिल हैं. नई मारुति ब्रेज़ा का इंटीरियर इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, छह एयरबैग और ईएसपी से सुसज्जित है.

जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
Hyundai Creta - 14,447 यूनिट्स
Tata Nexon - 13,827 यूनिट्स
Hyundai Venue - 11,606 यूनिट्स
Tata Punch - 10,990 यूनिट्स
Maruti Brezza - 10,578 यूनिट्स

Trending news