Maruti Celerio vs WagonR: मारुति सुजुकी की WagonR और Celerio दो पॉपुलर गाड़ियां हैं. इन दोनों ही कारों में कीमत और फीचर्स को लेकर बेहत कम अंतर है. ऐसे में बहुत से लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन सी गाड़ी को खरीदा जाए. यहां हम दोनों गाड़ियों की तुलना करने वाले हैं
Trending Photos
Celerio vs WagonR Price and Mileage: पहली बार कार खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक हैचबैक गाड़ी को लेना पसंद करते हैं. देश की हैचबैक कारों के सेगमेंट में मारुति सुजुकी नंबर एक कंपनी है. Maruti Suzuki की WagonR और Celerio दो पॉपुलर गाड़ियां हैं. इन दोनों ही कारों में कीमत और फीचर्स को लेकर बेहत कम अंतर है. ऐसे में बहुत से लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन सी गाड़ी को खरीदा जाए. यहां हम दोनों गाड़ियों की तुलना करने वाले हैं, जिससे आपके लिए फैसला लेना आसान हो पाए.
Maruti Suzuki Celerio vs WagonR: कीमत
ये दोनों ही गाड़ियां पेट्रोल के साथ सीएनजी के ऑप्शन में भी आती हैं. हालांकि वैगनआर में एक डुअल टोन वाला वेरिएंट एक्स्ट्रा मिलता है. मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसी तरह मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 5.47 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपय (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Maruti Suzuki Celerio vs WagonR: इंजन
मारुति सुजुकी सेलेरियो 998 सीसी तीन सिलेंडर इंजन के साथ पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है. इसका इंजन 66 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसी तरह मारुति सुजुकी वैगनआर में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का का भी ऑप्शन है. इसका इंजन 88 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क देता है.
Maruti Suzuki Celerio vs WagonR: माइलेज
मारुति सुजुकी सेलेरियो और मारुति सुजुकी वैगनआर दोनों 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती हैं. मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल इंजन में 26 किमी प्रति लीटर और सीएनजी में 35 किमी. प्रति किग्रा तक का माइलेज देती है. इसी तरह मारुति सुजुकी वैगनआर पेट्रोल इंजन में 25 किमी प्रति लीटर और सीएनजी में 34 किमी. प्रति किग्रा तक का माइलेज देती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर