Maruti के लिए टेंशन बनी ये कार? लग्जरी हैं फीचर्स, लेकिन 1000 लोग भी नहीं खरीद रहे
Advertisement
trendingNow11737641

Maruti के लिए टेंशन बनी ये कार? लग्जरी हैं फीचर्स, लेकिन 1000 लोग भी नहीं खरीद रहे

Best Selling Car: मारुति सुजुकी की डिजायर एक ऐसी सेडान कार है जो लगातार टॉप 10 में रहती है. मई में, मारुति सुजुकी डिजायर की 11 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स बिकीं. लेकिन क्या आपको पता है कि कंपनी की सबसे कम बिकने वाली सेडान कार कौन सी है?

Maruti के लिए टेंशन बनी ये कार? लग्जरी हैं फीचर्स, लेकिन 1000 लोग भी नहीं खरीद रहे

Maruti Lowest Selling Car: भारत में एसयूवी कारों की डिमांड के कारण सेडान कारों की बिक्री धीरे-धीरे कम हो रही है. हालांकि, मारुति सुजुकी की डिजायर एक ऐसी सेडान कार है जो लगातार टॉप 10 में रहती है. मई में, मारुति सुजुकी डिजायर की 11 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स बिकीं. इसके अलावा, मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी 18,733 यूनिट्स बिकीं. इससे पता चलता है कि यह दोनों वास्तव में लोकप्रिय कार हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि कंपनी की सबसे कम बिकने वाली सेडान कार कौन सी है? यह कार है मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz). यह कंपनी की एक प्रीमियम सेडान कार है जो कंपनी के बिक्री चार्ट में सबसे निचले पायदान पर है. मई 2023 में, इस कार की 992 यूनिट्स बिकीं, जो अप्रैल में इसकी 1,017 यूनिट्स, मार्च 2023 में 300 यूनिट्स और फरवरी में 792 यूनिट्स से कम हैं. इसके अलावा, बिक्री में इस कार को Ignis और Spresso जैसी कारों से भी बहुत ज्यादा नीचे देखा गया है.

महीना सेल्स यूनिट
मई 2023 992 यूनिट्स 
अप्रैल 2023 1,017 यूनिट्स
मार्च 2023 300 यूनिट्स 

कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट के दाम 12.29 लाख रुपये तक पहुंच जाते हैं. यह एक 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क प्रदान करता है. फरवरी में कंपनी ने इस सेडान को अपडेट किया है, जिसमें नए सुरक्षा फीचर्स और डुअल टोन एक्सटीरियर कलर शामिल हैं. सभी वेरिएंट्स में, Ciaz में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं, जो स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में उपलब्ध हैं. सुरक्षा के लिए, यह कार डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज भी शामिल करती है.

Trending news