Maruti की नई SUV को निगल गई Baleno-Brezza, ग्राहक बुकिंग करने को नहीं तैयार!
topStories1hindi1627033

Maruti की नई SUV को निगल गई Baleno-Brezza, ग्राहक बुकिंग करने को नहीं तैयार!

Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी जल्द ही मार्केट में मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) लॉन्च करने वाली है. इसकी बुकिंग को शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुका है. हालांकि इस कार के लिए अब तक ग्राहकों से प्रतिक्रिया उम्मीद से कम रही है. इस एसयूवी को दो महीनों में सिर्फ 15,500 बुकिंग मिल पाई हैं. 

Maruti की नई SUV को निगल गई Baleno-Brezza, ग्राहक बुकिंग करने को नहीं तैयार!

Maruti Suzuki Fronx booking: मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को पेश किया और 12 जनवरी, 2023 से इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया. यह कार मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी, और ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक कर सकते हैं. बुकिंग राशि 11,000 रुपये है. हालांकि इस कार के लिए अब तक ग्राहकों से प्रतिक्रिया उम्मीद से कम रही है. इस एसयूवी को दो महीनों में सिर्फ 15,500 बुकिंग मिल पाई हैं. 


लाइव टीवी

Trending news