बिना गाड़ी खरीदे बदल-बदल कर चलाएं कार, मार्केट लीडर ने दिया आकर्षक ऑफर
Advertisement
trendingNow1705094

बिना गाड़ी खरीदे बदल-बदल कर चलाएं कार, मार्केट लीडर ने दिया आकर्षक ऑफर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार से लीज पर कार देने की सुविधा को शुरू किया है. कंपनी ने इसे ‘मारुति सुजुकी सब्सक्राइब’ ब्रांड नाम से पेश किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार से लीज पर कार देने की सुविधा को शुरू किया है. कंपनी ने इसे ‘मारुति सुजुकी सब्सक्राइब’ ब्रांड नाम से पेश किया है. इस सुविधा में लोग बिना गाड़ी खरीदे ही कार को एक निश्चित अवधि के लिए चला सकते हैं.  

  1. लीज पर कार देने की सुविधा को शुरू किया 
  2. मारुति सुजुकी सब्सक्राइब’ ब्रांड नाम से पेश किया
  3. निजी उपयोग के लिए सशर्त वाहन उपलब्ध कराती है
  4.  

इन शहरों में मिलेगी सुविधा
मारुति ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में पायलट परियोजना के आधार पर उसने गुरुग्राम और बेंगलुरू में इस सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत वह स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा को मारुति सुजुकी एरेना के माध्यम से एवं बलेनो, सियाज और एक्सएल को नेक्सा के माध्यम से किराये पर उपलब्ध कराएगी.

यह होती है लीज पर कार देने का नियम
कोई कंपनी एक निश्चित अवधि के लिए ग्राहक को उसके निजी उपयोग के लिए सशर्त वाहन उपलब्ध कराती है. इसके लिए ग्राहक को कार की पूरी कीमत देकर खरीदना नहीं होता और कार पर अंतिम मालिकाना हक भी कंपनी का बना रहता है. ग्राहक को बस अपने इस्तेमाल की अवधि के लिए कार का किराया चुकाना होता है.

ओरिक्स से किया है करार
इस सेवा के लिए उसने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया है. यह जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन की सहयोगी कंपनी है जो भारत में इस सेवा का परिचालन करेगी.  कोविड-19 संकट के दौरान कारों की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए वाहन कंपनियां नए-नए तरीके खोज रही हैं. 

हुंदै ने पिछले साल की थी शुरुआत
पिछले साल मारुति की प्रतिद्वंदी हुंदै मोटर इंडिया ने भी इस तरह की सेवा शुरू की थी. इसे शुरुआत में छह शहरों में खुद के इस्तेमाल के लिए किराये पर वाहन उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेव के साथ साझेदारी में शुरू किया गया था. 

इसी तरह एमजी मोटर भी स्वयं इस्तेमाल के लिए किराये पर वाहन उपलब्ध कराने वाली कंपनी मायल्स के साथ मिलकर अपनी कारें किराये पर उपलब्ध करा रही है. जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने इसी साल मई से अपनी सभी बीएस-6 कारों को लीज पर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है. इसके तहत ग्राहक न्यूनतम दो से चार साल की अवधि के लिए कार ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UPI से कर रहे हैं ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट, जानिए कितने रुपयों के लेनदेन का बना रिकॉर्ड

ये भी देखें-

Trending news