यूपी उपचुनाव में पोस्टर 'वार' से किसकी नैया पार? बटेंगे तो कटेंगे के बाद 'अली-बजरंगबली' की गूंज; BSP की भी एंट्री
Advertisement
trendingNow12509385

यूपी उपचुनाव में पोस्टर 'वार' से किसकी नैया पार? बटेंगे तो कटेंगे के बाद 'अली-बजरंगबली' की गूंज; BSP की भी एंट्री

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार और सियासी गहमागहमी दोनों चरम पर हैं. इस बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के दफ्तर के बाहर फिर नया पोस्टर लगाया गया है. सपा के नेता अभिषेक बाजपेई के इस पोस्टर में लिखा है - 'PDA की होगी जीत.एकता की होगी जीत.'

यूपी उपचुनाव में पोस्टर 'वार' से किसकी नैया पार? बटेंगे तो कटेंगे के बाद 'अली-बजरंगबली' की गूंज; BSP की भी एंट्री

UP Bypoll Poster war: यूपी उपचुनावों को लेकर सियासी घमासान मचा है. सपा और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है. रोज कहीं न कहीं कोई नया पोस्टर रिलीज कर रहा है. चुनावी जंग में पोस्टर से जुड़ी नई खबर ये है कि समाजवादी पार्टी की ओर से फिर एक नया पोस्टर लगाया गया है. 'बंटेंगे तो कटेंगे' के विरोध में एसपी ने पोस्टर लगया है. सपा के पोस्टर में लिखा है कि- 'अली भी हैं, बजरंगबली भी हैं. इस भूमिका में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर फिर नया पोस्टर लगा है. ये पोस्टर सपा कार्यकर्ता अभिषेक बाजपेई ने लगवाया है. इस बार के पोस्टर में ये बात लिखी है - PDA की होगी जीत.. एकता की होगी जी. अली भी है बजरंगबली भी हैं. संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है.'

पोस्टर वार में कूदी बसपा

सपा और बीजेपी के बीच चल रहे पोस्टर वार के बीच में अब बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो चुकी है. लखनऊ के बसपा कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया गया. जिसमें लिखा है बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे. पोस्ट में मायावती के साथ आकाश आनंद की भी तस्वीर लगाई गई है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस बार यूपी विधानसभा उपचुनाव में आकाश आनंद सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली को ताकत दिखानी होगी... तुम्हारी रूह कांप जाएगी, वक्फ बिल पर तौकीर रजा का भड़काऊ बयान

 लेकिन यहां पर सोचने वाली बात यह भी है कि बहुजन समाज पार्टी लगातार अपनी राजनीति का ट्रेंड चेंज कर रही है. बसपा जो कभी पहले उप चुनाव नहीं लड़ती थी इस बार यूपी में उपचुनाव लड़ती नजर आएगी. वहीं बसपा कार्यालय के बाहर कभी पोस्टर नजर नहीं आता था अब वह भी लगने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- 370, इलेक्टोरल बॉन्ड, केजरीवाल... नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के वो 5 सबसे बड़े फैसले

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news