Maruti की इस सस्ती कार से नाराज हो गए ग्राहक, बस 6 लाख है कीमत, फिर भी घटी बिक्री
Advertisement
trendingNow11579783

Maruti की इस सस्ती कार से नाराज हो गए ग्राहक, बस 6 लाख है कीमत, फिर भी घटी बिक्री

Maruti Car Sales: बीते महीने मारुति सुजुकी की ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. हालांकि मारुति सुजुकी की एक पॉपुलर कार ऐसी भी है, जिससे लोग नाराज लग रहे हैं. 

Maruti की इस सस्ती कार से नाराज हो गए ग्राहक, बस 6 लाख है कीमत, फिर भी घटी बिक्री

Maruti Swift Sales: जनवरी महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही है. यह दिखाता है कि मार्केट में मारुति सुजुकी का कितना दबदबा है. बीते महीने मारुति सुजुकी की ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. हालांकि हैचबैक कारों की सेल में बीते कुछ समय में गिरावट देखी गई है. यही वजह है कि मारुति सुजुकी की एक पॉपुलर कार से भी लोग नाराज लग रहे हैं. यह कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) है, जिसकी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. 

जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट तीसरे पायदान पर रही है. बीते महीने इस कार की कुल 16,440 यूनिट्स बिकी है. जबकि एक साल पहले, यानी जनवरी 2022 में इसकी 19,108 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह स्विफ्ट की बिक्री में सालाना दर से 14 फीसदी की गिरावट हुई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि गिरावट के बाद भी यह कार टॉप 10 की लिस्ट में बनी हुई है. 

Maruti Swift की कीमत
वर्तमान समय में मारुति स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. इसे चार ट्रिम्स में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90PS और 113Nm) दिया गया है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. कार में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.

टॉप 10 कारों की लिस्ट
जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा मारुति ऑल्टो बिकी (21,411 यूनिट) है. इसके बाद Maruti WagonR (20,466 यूनिट), Maruti Swift (16,440 यूनिट), Maruti Baleno (16,357 यूनिट), Tata Nexon (15,567 यूनिट), Hyundai Creta (15,037 यूनिट), Maruti Brezza (14,359 यूनिट), Tata Punch (12,006 यूनिट), Maruti Eeco (11,709 यूनिट) और Maruti Dzire (11,317 यूनिट) बिकी हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news