Petrol-Diesel भूल जाओ, अब गाय के गोबर से चलेंगी कारें! Maruti ने कर ली पूरी प्लानिंग
Maruti suzuki cow dung: जहां इलेक्ट्रिक कारों को भविष्य की गाड़ियां बताया जा रहा है, वहीं भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक कदम आगे जाते हुए गाय के गोबर से कार चलाने की बात कह रही है.
Trending Photos

Maruti suzuki Biogas: जहां इलेक्ट्रिक कारों को भविष्य की गाड़ियां बताया जा रहा है, वहीं कुछ कंपनियां इससे भी एक कदम आगे चलने की कोशिश कर रही हैं. टोयोटा और एमजी समेत कई कंपनियां हैं जो हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों पर दांव लगा रही हैं. वहीं भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक कदम आगे जाते हुए गाय के गोबर से कार चलाने की बात कह रही है. हाल ही में सुजुकी मोटर कार्पोरेशन ने क्लीनर फ्यूल ऑप्शन पर फोकस करने की बात कही. इसके तहत मारुति सुजुकी बायोगैस का उत्पादन करने के लिए गाय के गोबर के इस्तेमाल करेगी, जिसका उपयोग भविष्य में सीएनजी कारों को चलाने के लिए किया जाएगा. मारुति सुजुकी के पास भारत में सबसे बड़ा सीएनजी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है और कंपनी अपनी कारों को चलाने के लिए ऑप्शनल फ्यूल पर बड़ा दांव लगा रही है.