Top Selling Car: स्विफ्ट, बलेनो, क्रेटा, नेक्सन... इस 5.54 लाख की कार ने सबको पटक मारा
Advertisement
trendingNow11787393

Top Selling Car: स्विफ्ट, बलेनो, क्रेटा, नेक्सन... इस 5.54 लाख की कार ने सबको पटक मारा

Top Selling Car In June 2023: जून 2023 में बिक्री के मामले में टॉप-5 कारें क्रमश: मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, हुंडई क्रेटा, मारुति बलेनो और टाटा नेक्सन रही है.

Top Selling Car: स्विफ्ट, बलेनो, क्रेटा, नेक्सन... इस 5.54 लाख की कार ने सबको पटक मारा

Top Selling Car- Maruti Wagon R: जून 2023 में बिक्री के मामले में टॉप-5 कारें क्रमश: मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, हुंडई क्रेटा, मारुति बलेनो और टाटा नेक्सन रही है. मारुति वैगनआर की 17,481 यूनिट्स, मारुति स्विफ्ट की 15,955 यूनिट्स, हुंडई क्रेटा की 14,447 यूनिट्स, मारुति बलेनो की 14,077 यूनिट्स और टाटा नेक्सन की 13,827 बिकी हैं.

मारुति वैगनआर लगभग दो दशक से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. यह एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, जो अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. मारुति स्विफ्ट भी हैचबैक ही है लेकिन यह स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

वहीं, हुंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. यह बहुत पॉपुलर है और इसकी कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू है. इसके अलावा, मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक है, इसने भी भारतीय ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना रखी है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है.

वहीं, टॉप-5 कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही टाटा नेक्सन एक सब-4 मीटर एसयूवी है, जो अपने दमदार इंजन और अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती है. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है.

टॉप-5 कारों में दो एसयूवी
अब यहां अगर आपने गौर किया होगा तो जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 कारों में दो एसयूवी रही हैं, पहली हुंडई क्रेटा और दूसरी टाटा नेक्सन. इनके अलावा बाकी तीन हैचबैक कारें हैं. जून में हुंडई क्रेटा टॉप सेलिंग एसयूवी रही है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news