रईसों की कार बनाने वाली इस कार कंपनी ने भारत में उतारा अपना लोकप्रिय मॉडल
Advertisement

रईसों की कार बनाने वाली इस कार कंपनी ने भारत में उतारा अपना लोकप्रिय मॉडल

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में ई-क्लास ऑल टेरेन का नया संस्करण पेश किया.

इस कार में 194 हॉर्सपावर क्षमता का चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. (फोटो : mercedes-benz.com)

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में ई-क्लास ऑल टेरेन का नया संस्करण पेश किया. इसकी कीमत 75 लाख रुपये (शोरूम) है. बीएस छह मानकों के अनुसार डिजाइन इस कार में 194 हॉर्सपावर क्षमता का चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोलांद फोल्गर ने बयान में कहा, ‘‘हमारी रणनीति वैश्विक बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे अधिकाधिक उत्पादों को भारत में उतारना है.’’

इससे पहले मई 2018 में मर्सिडीज बेंज ने एएमजी ई -63 एस4 मैटिक (Mercedes-Benz AMG E-63 S4 Matic) का नया वेरिएंट इंडिया में लॉन्च किया था. इस कार का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1.05 करोड़ रुपये रखा गया था. नए मॉडल के साथ ही भारत में मर्सिडीज के कुल 14 एएमजी मॉडल हो गए थे. तब फोल्गर ने कहा था, ‘भारत में हमारी एएमजी रणनीति को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हम इस साल और एएमजी व अन्य कारें पेश करेंगे.’

fallback

लग्जरी (हाई परफारमेंस) कार सेगमेंट में कंपनी की बाजार भागीदारी करीब 50 प्रतिशत पहले ही है. कंपनी ने जनवरी-मार्च की अवधि में 4556 वाहन बेचे जो कि सालाना आधार पर लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. AMG E 63 S 4 मैटिक कार के अलावा मर्सिडीज इस साल तीन और कार लॉन्च कर चुकी है.

इनपुट एजेंसी से भी

Trending news