MG Hector & Hector Plus: कंपनी ने हेक्टर प्लस (6 और 7-सीटर) की कीमतों में कटौती की है, इसकी कीमतों में 1.37 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है.
Trending Photos
MG Hector & Hector Plus Price Reduction: एमजी मोटर ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है. 5-सीटर मिड-साइज एसयूवी हेक्टर की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. सात ट्रिम लेवल- स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट ईएक्स, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध हेक्टर की अब अपडेटेड कीमत 14.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके साथ ही, हेक्टर टॉप वेरिएंट के लिए कीमत 21.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट स्टाइल की कीमत में सबसे कम कटौती की गई है, जो 27,000 रुपये की है जबकि स्मार्ट प्रो ट्रिम के डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 1.29 लाख रुपये की कम हुई है, जो हेक्टर के सभी वेरिएंट में सबसे ज्यादा कटौती है.
MG Hector की नई कीमतें
कंपनी ने हेक्टर प्लस (6 और 7-सीटर) की कीमतों में भी कटौती की है, इसकी कीमतों में 1.37 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. सबसे ज्यादा कटौती टॉप-स्पेक शार्प प्रो डीजल ट्रिम के 7-सीटर वेरिएंट में की गई है. हेक्टर प्लस के बेस 7-सीटर स्मार्ट पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 50,000 रुपये की कटौती की गई है. इसकी नई कीमतें 17.50 लाख रुपये से 22.21 लाख रुपये तक है.
MG Hector Plus की कीमतें