कौन कहता है बड़ी एसयूवी माइलेज नहीं देतीं? 1 लीटर में 20km चली ये SUV; फीचर्स भी धांसू
Advertisement
trendingNow12019588

कौन कहता है बड़ी एसयूवी माइलेज नहीं देतीं? 1 लीटर में 20km चली ये SUV; फीचर्स भी धांसू

MG Hector Diesel: जब कोई भी व्यक्ति बड़े साइज की एसयूवी खरीदती है तो उसके मन में एक बार के लिए माइलेज को लेकर सवाल जरूर आता होगा. आपने भी सुना होगा कि बड़ी एसयूवी ज्यादा माइलेज नहीं देती हैं. लेकिन, अब स्थिति वैसी नहीं है.

MG Hector

MG Hector Diesel Mileage On Highway: जब कोई भी व्यक्ति बड़े साइज की एसयूवी खरीदती है तो उसके मन में एक बार के लिए माइलेज को लेकर सवाल जरूर आता होगा. आपने भी सुना होगा कि बड़ी एसयूवी ज्यादा माइलेज नहीं देती हैं. लेकिन, अब स्थिति वैसी नहीं है. बाजार में कई एसयूवी ऐसी हैं, जो अच्छा माइलेज ऑफर कर रही है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर को ही ले लीजिए. दोनों स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप (पेट्रोल इंजन) के साथ 28 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है. लेकिन, यह तो कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात रही. इसके बाद जब आप मिड साइज एसयूवी में पहुंचते हैं तो वहां भी अच्छा माइलेज देने वाली एसयूवी हैं. हाल ही में हमारे पास एमजी हेक्टर डीजल रही, जिसने हाईवे पर 20 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर दिया.

एमजी हेक्टर डीजल माइलेज

वैस तो एमजी हेक्टर डीजल मैनुअल वेरिएंट की ARAI सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 15.58 kmpl है. लेकिन, हाईवे पर 80kmph से 100kmph के बीच क्रूज करने पर आपको 20kmpl तक का माइलेज भी मिल सकता है. हमने इसे हाईवे पर करीब 200km तक ड्राइव किया. इस दौरान ज्यादातर समय एसयूवी 80kmph से 100kmph के बीच रही और ओन-एन-एवरेज 1600 से 1900 के बीच आरपीएम रहा. 

फिर, जब अंत में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर माइलेज चेक किया तो वह 20kmpl का माइलेज शो कर रहा था. यानी, फ्यूल कॉस्ट (डीजल- करीब 90 रुपये/लीटर) केवल 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर रही. इतनी बड़ी एसयूवी (4699x1835x1760mm) के साथ इस फ्यूल कॉस्ट को बुरा तो नहीं का जा सकता है. साइज में यह लगभग महिंद्रा एक्सयूवी700 जिनती है.

एमजी हेक्टर इंजन ऑप्शन

एमजी हेक्टर में पेट्रोल और डीजल, दोनों फ्यूल ऑप्शन मिलते हैं. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर चर्बो-पेट्रोल (143 PS/250 Nm) और 2-लीटर डीजल (170 PS/350 Nm) ऑफर किए जाते हैं. दोनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाता है. 

इसके अलावा, पेट्रोल इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स भी आता है, जो डीजल के साथ ऑफर नहीं किया जाता है. इसका इंजन इंजन केवल एक ही गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है.

एमजी हेक्टर कीमत

एमजी हेक्टर कुल पांच ट्रिम- स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेव्वी प्रो में उपलब्ध है. मौजूदा समय में एमजी हेक्टर की कीमत 15 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें डीजल वेरिएंट्स की कीमत 18.29 लाख रुपये से 21.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है. 

एमजी हेक्टर फीचर्स

इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो टर्न इंडिकेटर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और कीलेस एंट्री जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं.

इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी और टीपीएमएस जैसे फीचर भी हैं.  इसके अलावा, इसमें एडीएएस भी मिलता है, जिसमें लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.

Trending news