MG Hector facelift: कंपनी भारत में अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल MG Hector एसयूवी का नया जेनरेशन मॉडल लाने वाली है. एमजी लॉन्च से पहले ही हेक्टर फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर का टीजर जारी कर चुकी है.
Trending Photos
2023 MG Hector facelift Launch Date: एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी MG Hector का फेसलिफ्ट अवतार लाने जा रहे है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. कंपनी 05 जनवरी, 2023 को भारत में नई हेक्टर एसयूवी को पेश करेगी. इसके संबंध में मीडिया इनवाइट भी भेजे जाने लगे हैं. कंपनी ने पहले ही अपडेटेड एसयूवी की तस्वीरों और फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जिससे हमें हेक्टर के डिजाइन और इंटीरियर में किए गए बदलाव का अंदाजा हो जाता है. इसका मुकाबला टाटा हैरियर के अलावा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस के साथ भी रहता है.
2022 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया बड़ा और बोल्ड दिखने वाला डायमंड मेश रेडिएटर ग्रिल मिलेगा. ग्रिल के ऊपर एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दी गई हैं. इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप मिलत रहेगा, हालांकि डिजाइन पहले से थोड़ा अलग रहेगा. गाड़ी के ओवरऑल डिजाइन को थोड़ा सा अपडेट किया जा सकता है.
ऐसा होगा इंटीरियर
नई हेक्टर का केबिन पहले के मुकाबले बदलने वाला है. एमजी ने बताया कि इसमें एक नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी जाने वाली है. इस टचस्क्रीन डिस्प्ले का साइज 14 इंच का होगा, जो अपने सेगमेंट सबसे बड़ा है. यह MG की नेक्स्ट-जेन i-SMART टेक्नोलॉजी, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को भी सपोर्ट करता है. इसके साथ ड्राइवर के लिए 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन के नीचे स्थित वर्तमान हेक्टर के फिजिकल बटनों को हटा दिया गया है. निचले हिस्से में गियर लीवर के चारों ओर नई ट्रिम फिनिशिंग है और साथ ही लीवर के पीछे नया टॉगल स्टाइल स्विचगियर है.
इसके अलावा, हम उम्मीद करते हैं कि हेक्टर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ भी उपलब्ध होगी. कंपनी ने अभी तक इंजन की डिटेल्स साझा नहीं की है. हम उम्मीद करते हैं कि यह फिएट-सोर्सेड 2.0-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी. मौजूदा एसयूवी की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने की संभावना है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर