Creta-Seltos की हालत होगी खराब! आ रही दमदार फीचर्स वाली SUV, लैपटॉप जितना बड़ा होगा डिस्प्ले
Advertisement
trendingNow11340243

Creta-Seltos की हालत होगी खराब! आ रही दमदार फीचर्स वाली SUV, लैपटॉप जितना बड़ा होगा डिस्प्ले

MG Hector facelift: एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी MG Gloster को नए अवतार में लॉन्च किया है. अब कंपनी भारत में अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल MG Hector एसयूवी का नया जेनरेशन मॉडल लाने वाली है. 

 

Creta-Seltos की हालत होगी खराब! आ रही दमदार फीचर्स वाली SUV, लैपटॉप जितना बड़ा होगा डिस्प्ले

2022 MG Hector facelift interior: भारतीय बाजार में आए दिन नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं, जबकि कुछ गाड़ियों को अपडेट किया जा रहा है. एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी MG Gloster को नए अवतार में लॉन्च किया है. अब कंपनी भारत में अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल MG Hector एसयूवी का नया जेनरेशन मॉडल लाने वाली है. एमजी ने लॉन्च से पहले, हेक्टर 2022 फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर का टीजर जारी किया है. खास बात है कि इस फीचर लोडेड गाड़ी में अब लैपटॉप जितना बड़ा डिस्प्ले मिलने जा रहा है. 

ऐसा है गाड़ी का इंटीरियर
तस्वीरों और वीडियो से पता लगा है कि नई हेक्टर का केबिन पहले के मुकाबले बदल गया है. इसमें एक नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है. इसमें 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, जो अपने सेगमेंट सबसे बड़ा है. यह MG की नेक्स्ट-जेन i-SMART टेक्नोलॉजी, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को भी सपोर्ट करता है.

नई हेक्टर के केबिन में डुअल टोन इंटीरियर देखने को मिलता है. इसमें ब्रश मेटल फिनिश के साथ ओक व्हाइट और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है. अपहोल्स्ट्री में लेदर कवरिंग है. ड्राइवर के लिए 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है. 

इससे पहले कंपनी ने गाड़ी के फ्रंट लुक की झलक दिखाई थी, जिसमें नया फ्रंट फेस और नए ग्रिल का डिजाइन देखने को मिलता है. ग्रिल अब और ज्यादा स्पोर्टी हो गया है. दोनों तरफ एलईडी हेडलाइट्स छोटी और पतली दिखाई देती हैं. एमजी मोटर त्योहारी सीजन के दौरान इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. 

ऐसा होगा नई हेक्टर का इंजन
नई फेसलिफ्ट एसयूवी में 168 बीएचपी वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन और 141 बीएचपी वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है. एमजी मोटर नई जेनरेशन हेक्टर एसयूवी में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट भी बरकरार रख सकती है. इस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से रहेगा. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news