MINI Countryman: MINI ने 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर कंट्रीमैन कूपर S JCW (जॉन कूपर वर्क्स) पर बेस्ड नया शैडो एडिशन लॉन्च किया है.
Trending Photos
MINI Countryman Shadow Edition: MINI ने 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर कंट्रीमैन कूपर S JCW (जॉन कूपर वर्क्स) पर बेस्ड नया शैडो एडिशन लॉन्च किया है. चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किए गए इस स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 24 यूनिट्स भारतीय बाजार के लिए एलोकेट की गई हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. इस सीमित एडिशन स्पोर्ट्स हैचबैक को एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, इसके साथ ही मेल्टिंग सिल्वर रूफ और मिरर कैप हैं. इसमें बोनट स्कूप डिकल्स, फ्रंट फेंडर डिकल्स, साइड स्कटल्स, डोर एंट्री सिल्स, रूफ रेल्स और सी-पिलर्स के ऊपर रूफ पर शैडो एडिशन स्टिकर है. इसमें 18-इंच ग्रिप स्पोक अलॉय व्हील है.
फीचर्स
कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू का शैडो एडिशन 8.8-इंच सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐप्पल कारप्ले, इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हरमन कार्डन हाई-फाई ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है. सुरक्षा पैकेज में फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
मिनी शैडो एडिशन को पावर देने के लिए ट्विनपावर टर्बो तकनीक वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,000-6,000 आरपीएम पर 176 बीएचपी और 1,350-4,600 आरपीएम पर 280 एनएम जनरेट करता है. जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, शैडो एडिशन 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 225 किमी प्रति घंटा है.
गियरबॉक्स और ड्राइव मोड्स
ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है. अधिक आकर्षक ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. इसमें तीन ड्राइव मोड आते हैं, जिनमें ग्रीन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल हैं.