फुल चार्ज में 80KM चलने वाली Electric Cycle, फोल्ड करके कहीं भी ले जाओ, कीमत है इतनी
Advertisement
trendingNow11315899

फुल चार्ज में 80KM चलने वाली Electric Cycle, फोल्ड करके कहीं भी ले जाओ, कीमत है इतनी

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड भी बढ़ी है. कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है. यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे Model F नाम दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 किमी.

फुल चार्ज में 80KM चलने वाली Electric Cycle, फोल्ड करके कहीं भी ले जाओ, कीमत है इतनी

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड भी बढ़ी है. कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है. यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे Model F नाम दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 किमी. तक चल सकती है. साथ ही इसे जहां मर्जी फोल्ड करके ले जाया जा सकता है. 

इसकी बैटरी को लॉक करके बाइक पर भी चार्ज किया जा सकता है, साथ ही अलग से चार्ज करने के लिए इसे अनलॉक कर निकाला भी जा सकता है. कंपनी का दावा है कि मॉडल एफ इलेक्ट्रिक बाइक पेडल असिस्ट का इस्तेमाल करके एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक चल सकती है. लेकिन अगर आप बिना पैडल लगाए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड में चलाते हैं तो यह लगभग 40 किमी तक पहुंचने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में पावर सोर्स के लिए 750-वाट मोटर है. इसकी मदद से ईवी को 40 किमी प्रति घंटे की टॉप गति से दौड़ाया जा सकता है. 

डिजाइन की बात करें तो साइकिल को एक लो स्टेप-थ्रू हाइड्रोफॉर्मेड एल्यूमीनियम चेसिस पर बनाया गया है. जहां बड़ी क्रूजर बाइक्स में 26 इंच के व्हील मिलते हैं और छोटी साइकिल्स में 20 इंच व्हील दिए जाते हैं. वहीं मॉडल एफ में 24 इंच व्हील दिए गए हैं. टायर तीन इंच चौड़े हैं. मॉडल एफ के टायर ट्रू फैट टायर्स की तुलना में बैलून टायर कैटेगरी में आते हैं. छोटे व्यास के टायर फोल्ड होने पर बाइक को थोड़ा अधिक कॉम्पैक्ट बनाते हैं. इसकी कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,43,700 रुपये) है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news