Most Affordable ADAS Car: ये है ADAS वाली देश की सबसे सस्ती कार, कीमत बस 12 लाख! फीचर्स भी धांसू
Advertisement
trendingNow11638641

Most Affordable ADAS Car: ये है ADAS वाली देश की सबसे सस्ती कार, कीमत बस 12 लाख! फीचर्स भी धांसू

Most Affordable ADAS Car: होंडा सिटी में वी ट्रिम से एडीएएस मिलने लगता है. यह सेडान का दूसरा बेस वेरिएंट है. सिटी (वी ट्रिम) एमटी वेरिएंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है और CVT वेरिएंट की कीमत 13.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. 

Most Affordable ADAS Car: ये है ADAS वाली देश की सबसे सस्ती कार, कीमत बस 12 लाख! फीचर्स भी धांसू

Most Affordable ADAS Car- Honda City: होंडा ने हाल ही में अपनी मिड साइज सेडान सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसमें ADAS भी दिया गया है. पहले ADAS सिर्फ हाइब्रिड e:HEV वेरिएंट में ही आता था लेकिन अब प्योर ICE-पावर्ड सिटी में मिलने लगा है. होंडा सिटी में वी ट्रिम से एडीएएस मिलने लगता है. यह सेडान का दूसरा बेस वेरिएंट है. सिटी (वी ट्रिम) एमटी वेरिएंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है और CVT वेरिएंट की कीमत 13.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. 

इसके साथ ही यह सिटी (वी वेरिएंट) ADAS वाली देश की सबसे सस्ती कार है. इसके ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम असिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. अन्य अपडेट्स की बात करें तो कार का एक्सटीरियर अपग्रेड किया गया है, जिससे इसका डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षित हो गया है. लेकिन, इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं है. 

इसमें डुअल-टोन थीम और नई अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलैस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

सेडान में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 121 पीएस पावर और 145 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. यह 6 मोनोटोन कलर- ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, मीटियोरॉइड ग्रे मेटेलिक और लुनार सिल्वर मेटेलिक ऑप्शंस में उपलब्ध है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news