लॉन्च हुए 3 नए Electric Scooter, लुक और डिजाइन धांसू, कीमत सिर्फ इतनी
Advertisement
trendingNow11820093

लॉन्च हुए 3 नए Electric Scooter, लुक और डिजाइन धांसू, कीमत सिर्फ इतनी

Ather 450S & 450X: एथर एनर्जी ने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक 450S और दो 450X मॉडल के अलग-अलग बैटरी पैक और फीचर्स वाले स्कूटर हैं.

लॉन्च हुए 3 नए Electric Scooter, लुक और डिजाइन धांसू, कीमत सिर्फ इतनी

Ather 450S & 450X Launch: एथर एनर्जी ने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक 450S और दो 450X मॉडल के अलग-अलग बैटरी पैक और फीचर्स वाले स्कूटर हैं. एथर 450S की कीमत 1,29,999 रुपये है जबकि 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी वाले 450X की कीमत क्रमशः 1,38,000 रुपये और 1,44,921 रुपये है. सभी कीमतें बेंगलुरु में एक्स-शोरूम कीमतें हैं. आइए, इन तीन नए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जानते हैं.

Ather 450S

नया 450S स्कूटर 2.9kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो 115 किमी की IDC रेंज ऑफर करता है. यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 स्पीड हासिल कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लगता है. 450S नए 7.0-इंच डीपव्यू डिस्प्ले से लैस है.

Ather 450X (2.9kWh)

यह ई-स्कूटर 2.9kWh बैटरी पैक और 5.4kW मोटर के साथ आता है. यह सेटअप सिंगल फुल चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज ऑफर करता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इसके बैटरी पैक को 8 घंटे 36 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इस वेरिएंट में डीपव्यू डिस्प्ले के बजाय 7.0-इंच टचस्क्रीन है.

Ather 450X (3.7kWh)

बड़े बैटरी पैक और 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह स्कूटर 150 किमी की रेंज ऑफर करता है. इस वेरिएंट को 5 घंटे और 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 450S और 450X (2.9kWh) के समान ही है, जो 90 किमी प्रति घंटा है. यह भी 7.0-इंच टचस्क्रीन यूनिट से लैस है.

फीचर्स

तीनों स्कूटर्स में कई समान फीचर्स हैं, जैसे- तीनों में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हैं. सभी में कम्बाइंड और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. ये मॉडल 12 इंच के अलॉय व्हील से लैस हैं, जिनमें 90/90 फ्रंट और 100/80 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news