Cars In Auto Expo 2023: तीन साल के अंतराल के बाद इंडियन ऑटो एक्सपो होने जा रहा है. इसका आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 के बीच होगा.
Trending Photos
Cars To Debut At Auto Expo 2023: तीन साल के अंतराल के बाद इंडियन ऑटो एक्सपो होने जा रहा है. इसका आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 के बीच होगा. एक तरफ मारुति, हुंडई, टाटा, टोयोटा और एमजी जैसे कार ब्रांड हैं, जो अपने कई मॉडल्स को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के लिए तैयार हैं. वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा, होंडा, इसुज़ु, स्कोडा, सिट्रोएन और रेनो-निसान एलायंस सहित कई ऑटो ब्रांड ने इस इवेंट से दूरी बना रखी है. खैर, चलिए आपको उन कारों की लिस्ट दिखाते हैं, जो संभावित रूप से 2023 ऑटो एक्सपो में नजर आ सकती हैं.
मारुति की कारें
-- मारुति वाईटीबी एसयूवी कूप
-- मारुति जिम्नी 5-डोर
-- मारुति वाईवाई8 इलेक्ट्रिक एसयूवी
-- मौजूदा लाइन-अप की कुछ मॉडिफाइड कारें
हुंडई की कारें
-- नेक्स्ट-जेन वरना
-- आयनिक 5
-- आयनिक 6 ईवी
-- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
-- हुंडई माइक्रो एसयूवी
-- ग्रैंड आई10 निओस और एक्सेंट फेसलिफ्ट
-- नेक्सो एफसीईवी
किआ की कारें
-- नई सेल्टोस
-- नई कार्निवल
-- किआ ईवी6 जीटी
-- किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट
-- स्पेशल एडिशन सोनेट
टाटा की कारें
-- टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
-- टाटा सफारी फेसलिफ्ट
-- टाटा पंच ईवी
-- टाटा अल्ट्रोज ईवी
-- टाटा कर्व और अविन्या (नया वर्जन)
टोयोटा की कारें
-- नई इनोवा
-- मॉडिफाइड अर्बन क्रूजर हाइराइडर
-- टोयोटा RAV4 PHEV
-- टोयोटा मिराई
-- टोयोटा bZ4X इलेक्ट्रिक
-- प्रियस
एमजी की कारें
-- एमजी एयर ईवी
-- एमजी 4 इलेक्ट्रिक
-- न्यू हेक्टर और हेक्टर प्लस
वोल्वो की कारें
-- वोल्वो सी40 रिचार्ज
-- वोल्वो ईएक्स90
लेक्सस की कारें
-- लेक्सस आरएक्स
-- लेक्सस एलएक्स
-- नई लेक्सस एलसी500एच
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं