नई Maruti Alto K10 होगी पहले से लंबी, 11 वेरिएंट्स में आएगी, SUV जैसा होगा लुक
Advertisement
trendingNow11286859

नई Maruti Alto K10 होगी पहले से लंबी, 11 वेरिएंट्स में आएगी, SUV जैसा होगा लुक

New Alto K10: मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो के बाद ऑल्टो के10 को भी लॉन्च करने जा रही है. ऑल्टो के10 को कंपनी ने बीएस6 मॉडल लाने के समय बंद कर दिया था. लॉन्चिंग से पहले ऑल्टो के10 के वेरिएंट्स और डायमेंशन की डिटेल्स सामने आ गई हैं.

 

सांकेतिक तस्वीर
Maruti Alto K10 variants: मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति ऑल्टो का नया वेरिएंट ला रही है. इसकी लॉन्चिंग 18 अगस्त को होने जा रही है. ऑल्टो के अलावा कंपनी Alto K10 को भी लाने जा रही है. ऑल्टो के10 को कंपनी ने बीएस6 मॉडल लाने के समय बंद कर दिया था. लॉन्चिंग से पहले ऑल्टो के10 के वेरिएंट्स और डायमेंशन की डिटेल्स सामने आ गई हैं. 
 
ऑटो वेबसाइट Rushlane ने ऑल्टो के10 के रजिस्ट्रेशन पेपर्स को जारी किया है. इससे पता लगता है कि यह कार वर्तमान में बिकने वाली ऑल्टो से लंबी होगी. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ऑल्टो के10 की लंबाई 3,530 mm, चौड़ाई 1,490 mm, ऊंचाई 1,520 mm और व्हीलबेस 2,380 mm का होगा. जबकि इसका वजन 1,150 किग्रा रहने वाला है. 
 
कुल 11 वेरिएंट्स में आएगी कार
वेरिएंट्स की बात करें तो मारुति ऑल्टो के10 को कुल 11 वेरिएंट्स में लाया जाएगा. इसे कुल चार ट्रिम्स- STD, LXi, VXi और VXi+ में ऑफर किया जाएगा. सभी ट्रिम्स (O) वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, जिसमें सीट-बेल्ट प्री-टेंशनर और पैसेंजर साइड एयरबैग्स जैसे फीचर्स होते हैं. AGS (AMT) ऑप्शन सिर्फ VXi, VXi (O), VXi+ और VXI+ (O) वेरिएंट्स में ही ऑफर किए जाएंगे. 
 
कार को पहले ही टीवी कमर्शियल शूट करते समय देखा जा चुका है. फीचर्स की बात करें तो इसमें सिलेरियो की तरह 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट की और मैनुअल एसी दिया जा सकता है. एक्सटीरियर में बड़ी ग्रिल, सी शेप्ड फॉग लैंप्स, 12 या 13 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. कुल मिलाकर नई के10 वर्तमान ऑल्टो से बड़ी और एसयूवी लुक वाली होगी. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news