Sedan: क्यूट होने के साथ-साथ ही पावरफुल भी है ये सेडान! इन फीचर्स के साथ फिर होगी लॉन्च
Advertisement

Sedan: क्यूट होने के साथ-साथ ही पावरफुल भी है ये सेडान! इन फीचर्स के साथ फिर होगी लॉन्च

Honda Accord: होंडा अपनी प्रीमियम सेडान अकॉर्ड (Honda Accord) का नया वर्जन ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है. नेक्स्ट जनरेशन होंडा अकॉर्ड का नवंबर में डेब्यू हो सकता है. होंडा की ओर से इसकी तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनसे इसके संबंध में कुछ जानकारी मिलती है. 

Sedan: क्यूट होने के साथ-साथ ही पावरफुल भी है ये सेडान! इन फीचर्स के साथ फिर होगी लॉन्च

Next-Generation Honda Accord: होंडा अपनी प्रीमियम सेडान अकॉर्ड (Honda Accord) का नया वर्जन ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है. नेक्स्ट जनरेशन होंडा अकॉर्ड का नवंबर में डेब्यू हो सकता है. होंडा की ओर से इसकी तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनसे इसके संबंध में कुछ जानकारी मिलती है. Honda Accord की आधिकारिक टीजर तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें Google असिस्ट वाला नया 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. वहीं, पिछली पीढ़ी की होंडा अकॉर्ड में ब्लूटूथ ऐप्पलकारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाली 8.0 इंच की स्टैंडर्ड डिस्प्ले आती थी. 

11वीं जनरेशन की Honda Accord को एंगुलर स्टाइल के साथ नए डिजाइन का फ्रंट और रियर मिलेगा. इसमें आगे हेक्सागोनल ग्रिल मिलेगी, जो काफी शॉर्प है. डे टाइम रनिंग लाइट्स, हेडलाइट्स के ऊपर हैं. कुल मिलाकर पहले की तुलना में अकॉर्ड और अधिक आकर्षक हो गई है. रियर में स्लीक स्टाइल में कनेक्टिंग सी दिखने वाली टेलसाइट मिलेगी लेकिन इसे बीच से होंडा का लोगो अलग करेगा. स्क्रीन लेआउट नई सिविक की तरह मिलेगा, जिसमें फिजिकल बटन नहीं दिए जा सकते हैं. यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी.

फिलहाल, 2023 होंडा अकॉर्ड के इंजन स्पेसिफिकेशन्स की जनकारी नहीं है. लेकिन, अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 192bhp पावर और 260Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जो 252 बीएचपी पावर और 370 एनएम टार्क जनरेट करेगा. 2.0-लीटर वाले इंजन ऑप्शन में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जिससे 212bhp की कम्बाइंड पावर जनरेट कर सकती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news