Creta निगल गई! बंद हो गई 10 लाख से सस्ती ये SUV, 120 दिन से नहीं बिकी थी एक भी यूनिट
Advertisement
trendingNow11713347

Creta निगल गई! बंद हो गई 10 लाख से सस्ती ये SUV, 120 दिन से नहीं बिकी थी एक भी यूनिट

Compact SUV in india: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) बेस्ट सेलिंग बनी हुई है. हालांकि सेगमेंट की एक कार की बिक्री इतनी कम हो गई थी कि इसे बंद करना पड़ रहा है.

Creta निगल गई! बंद हो गई 10 लाख से सस्ती ये SUV, 120 दिन से नहीं बिकी थी एक भी यूनिट

Nissan Kicks Discontinued: भारत में सस्ती एसयूवी के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. फिलहाल सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) बेस्ट सेलिंग बनी हुई है. हालांकि सेगमेंट की एक कार की बिक्री इतनी कम हो गई थी कि इसे बंद करना पड़ रहा है. निसान किक्स (Nissan Kicks) 2019 में भारत में पेश हुई थी. अभी तक यह कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट थी, जिसे अब हटा लिया गया है. यानी अब Nissan के पास भारत में सिर्फ मैग्नाइट एसयूवी रह गई है. 

बंद करने की वजह?
कंपनी ने कहा है कि Kicks अपने लाइफ साइकिल पूरी कर चुकी थी. कार निर्माता मौजूदा किक्स मालिकों को बिक्री के बाद, पुर्जे और वारंटी सपोर्ट प्रदान करना जारी रखेगा. इसे बंद करने की एक वजह BS6 फेज 2, यानी वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (RDE) मानदंड हैं. इसके अलावा लगातार कार की बिक्री भी गिरती जा रही थी. दिसंबर 2022 के बाद पिछले 120 दिनों से इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी थी. 

इंजन और पावर
लॉन्च के समय, किक्स को दो इंजन विकल्पों के साथ लाई गई थी. 1.5-लीटर पेट्रोल (106PS/142Nm) और 1.5-लीटर डीजल (110PS/240Nm). पहला इंजन पांच-स्पीड एमटी के साथ आया था, बाद वाले में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स था. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं था.  2020 की शुरुआत में निसान ने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को अपडेट किया लेकिन डीजल यूनिट को पूरी तरह से बंद कर दिया. इसके बजाय, नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिला - जो उस समय अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली (156PS और 254Nm) मॉडल बना.

निगल गई Creta
यह अपने शुरुआती दिनों से काफी शानदार पेशकश थी. लेकिन वास्तव में कभी भी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस या यहां तक कि मारुति एस-क्रॉस की बराबरी नहीं कर सकी. निसान किक्स की कीमत 9.50 लाख रुपये से 14.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) थी. अब कंपनी का फोकस भारत मे X-Trail और Juke जैसी कारों को लाने पर है. 

Car AC की ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं मालूम! पैसों के चक्कर में कर रहे बड़ी गलती

Car की रीसेल वैल्यू खत्म कर देंगी ये 4 चीज़ें, ना चाहते हुए भी होगा लाखों का नुकसान

Trending news