2023 Toyota Corolla Cross Hybrid AWD: टोयोटा ने ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद की जाने वाली कोरोला का नया क्रॉसओवर मॉडल हाइब्रिड विकल्प के साथ पेश कर दिया है. 2023 कोरोला क्रॉस हाइब्रिड (2023 Corolla Cross Hybrid) के साथ टोयोटा (Toyota) की पांचवीं पीढ़ी का हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिससे ये कार पहले से ज्यादा किफायती हो गई है. दिखने में ये कार बहुत खूबसूरत है और कंपनी ने इस आज के जामने के कई सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है. New Corolla Cross 5 ट्रिम्स - LE, XLE, S, SE और XSE में पेश की गई है. कार के साथ 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो हाइब्रिड सिस्टम के साथ कुल 15.5 किमी/लीटर माइलेज देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़