Advertisement
trendingPhotos805588
photoDetails1hindi

Aptera की इलेक्ट्रिक कार को नहीं होगी चार्ज करने की जरूरत, 3.5 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार

अमेरिकी कार कंपनी Aptera ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई है, जिसे कभी चार्ज करने जरूरत नहीं होगी. यह कार महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

कैसे चलेगी यह कार

1/8
कैसे चलेगी यह कार

Aptera की कार को चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं होगी. यह सनलाइट यानी सूरज का रोशनी से चार्ज हो जाती है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने के बाद इसे 1600 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

24 घंटे में हुई सोल्ड आउट

2/8
24 घंटे में हुई सोल्ड आउट

Aptera ने हाल ही में अपनी Solar Powered Electric Vehicle का प्री-ऑर्डर सेल शुरू किया था और यह कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गई.

कितनी है कार की कीमत

3/8
कितनी है कार की कीमत

एप्टेरा की इस कार की शुरुआती कीमत अमेरिका में 25,990 डॉलर यानी करीब 19.1 लाख रुपये है. वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 46900 अमेरिकी डॉलर यानी 34.58 लाख रुपये है.

कार की डिजाइन

4/8
कार की डिजाइन

एप्टेरा की इस नई इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन एक छोटी जेट फ्लाइट की तरह है और इसमें दो लोगों के बैठने की जगह है.

3 कलर में उपलब्ध

5/8
3 कलर में उपलब्ध

इस कार को Sol (white), Noir (black) और Luna (silver) जैसे एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है.

3.5 सेकेंड में 100 की रफ्तार

6/8
3.5 सेकेंड में 100 की रफ्तार

Aptera Paradigm कार महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है, वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 177 kmph हो सकती है.

कार इंजन

7/8
कार इंजन

Aptera की इस कार में 25.0 kWh से लेकर 100.0 kWh तक की बैटरी लगी है. यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग मॉडल में 134 bhp से लेकर 201 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है.

कब तक मार्केट में आएगी

8/8
कब तक मार्केट में आएगी

कंपनी ने अगले साल उत्पादन और डिलीवरी शुरू करने की योजना बनाई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़