Advertisement
trendingPhotos1050333
photoDetails1hindi

Mahindra XUV700 के इस पिक-अप अवतार को देख हो जाएंगे गदगद, SUV की काया ही पलट दी

महिंद्रा ने कुछ महीने पहले ही बिल्कुल नई और शानदार लुक वाली XUV700 भारत में लॉन्च की है जिसे ग्राहकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. स्थिति ये है कि अगर आज आप इस SUV को बुक करते हैं तो जुलाई 2023 में आपको इस SUV की डिलेवरी मिलेगी. अब एक डिजाइनर ने महिंद्रा XUV700 को पिअ-अप ट्रक के अवतार में पेश किया है जो दिखने में बेहतरीन और दमदार लग रहा है. एनस्ट्रीट डिजाइन इंस्टाग्राम पेज पर ये फोटोज देखने को मिली हैं जिसे देखकर महिंद्रा द्वारा XUV700 के पिक-अप ट्रक की संभावनाएं तालाशी जा सकती हैं. बता दें कि महिंद्रा XUV700 पिअ-अप ट्रक को नोएल जॉर्ज ने कस्टमाइज किया है.

दिखने में है तगड़ा

1/5
दिखने में है तगड़ा

XUV700 का ये कस्टमाइज पिक-अप दिखने में बहुत दमदार और तगड़ा है.

किसी भी एंगल से जोरदार

2/5
किसी भी एंगल से जोरदार

SUV का ये पिक-अप अवतार हर तरफ से दिखने में जोरदार है.

चौड़े और मजबूत टायर्स

3/5
चौड़े और मजबूत टायर्स

डिजाइन ने SUV के साथ चौड़े और मजबूत टायर्स लगा हैं जो इसके लुक में चार चांद लगाते हैं.

मजबूत साइड प्रोफाइल

4/5
मजबूत साइड प्रोफाइल

महिंद्रा XUV700 पर आधारित इस पिक-अप की साइड प्रोफाइल भी दमदार है.

शानदार पिछला हिस्सा

5/5
शानदार पिछला हिस्सा

स्टैंडर्ड SUV के मुकाबले इस कॉन्सेप्ट का पिछला हिस्सा पूरी तरह बदल दिया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़