Sunroof In Maruti Alto: मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 देश की सबसे किफायती कार है. इसकी कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इतनी सस्ती कार से फीचर्स के मामले में कोई क्या उम्मीद कर सकता है? कुछ बेसिक फीचर्स इसमें मिलते हैं लेकिन ज्यादा फीचर्स के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा.
आजकल लोग ऑल्टो में भी मॉडिफिकेशन कराने लगे हैं. कुछ मॉडिफिकेशन दिखावे के लिए होते हैं तो वहीं कुछ मॉडिफिकेशन्स फीचर्स बढ़ाने के लिए होते हैं. जैसे- कुछ लोग ऑल्टो में सनरूफ लगवा लेते हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मारुति ऑल्टो में मॉडिफिकेशन कराई गई है और इसमें सनरूफ लगवाई गई है. यह सभी तस्वीरें कुछ यूट्यूब से स्क्रीनशॉट के रूप में ली गई है. दरअसल, यूट्यूब पर कई ऐसी वीडियोज हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो में सनरूफ लगी हुई दिख रही है, जो आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल कराई गई हैं.
ऑल्टो में लगी सनरूफ शायद कई लोगों को पसंद आए लेकिन कारों में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना बहुत अच्छा आइडिया नहीं होता है. ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इसके कई नुकसान हैं. आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल कराने से कार की सेफ्टी घटती है क्योंकि यह कार की रूफ काटकर लगाई जाती है.
आफ्टरमार्केट सनरूफ कई बार अच्छे से ऑपरेट नहीं हो पाती हैं. इतना ही नहीं, इसमें से पानी का रिसाव भी होने लगता है, जो आपको परेशान कर सकता है. बारिश के दौरान पानी सीधा कार के अंदर आ सकता है.
बता दें कि कुछ समय पहले तक मारुति की किसी कार में सनरूफ नहीं मिलती थी लेकिन कंपनी ने भारत में पहली बार हाल ही में लॉन्च की गई 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट में सनरूफ दी थी. इसके बाद कंपनी ने ग्रैंड विटारा में भी सनरूफ दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़