पिछले साल अक्टूबर में रोल्स-रॉयस ने बोट टेल लग्जरी कार पेश की थी जिसे हाथों से बनाया गया है. ये दुनिया की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 28 मिलियन डॉलर (करीब 208 करोड़ रुपये) है. इस कार की सिर्फ 3 यूनिट ही तैयार की जाएगी जिनमें से पहली पिछले साल जनता के सामने लाई गई थी. अब इस साल कार का दूसरा एडिशन पेश किया जाएगा. रोल्स-रॉयस की दूसरी बोट टेल भी 19 फीट लंबी होने की संभावना है इसकी रैपअराउंड विंडशील्ड भी पहले जैसी होने का अनुमान है.
रोल्स-रॉयस ने इस कार को बेहतरीन डिजाइन दी है जिससे ये पहली नजर में ही पसंद आ जाती है.
इस कार का लुक इतना जोरदार है कि किसी भी एंगल से देखने पर ये कातिल लगती है.
रोल्स-रॉयस बोट टेल के साथ 6.7-लीटर का वी12 इंजन मिल सकता है जो बेहद दमदार है.
कंपनी ने इसे वाकई स्पेशल बनाने के लिए सिर्फ 3 यूनिट तैयार करने का फैसला किया है.
रोल्स-रॉयस की ये कार दुनिया की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत करीब 208 करोड़ रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़