Advertisement
photoDetails1hindi

अगर किस्मत हुई मेहरबान तो ही खरीद पाएंगे Royal Enfield की ये खूबसूरत मोटरसाइकिल!

Royal Enfield ने अपनी 120वीं वर्षगांठ पूरी होने पर कंपनी की सबसे महंगी मोटरसाइकिल 650 Twins का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है जो EICMA 2021 ऑटो शो में शोकेस किया गया है. दोनों स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल की सिर्फ 480 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा और भारत, यूरोप, अमेरिका और साउथ ईस्ट एशिया के लिए इन दोनों मोटरसाइकिल की कुल 120 यूनिट निर्धारित की गई हैं. इनमें हर रीजन के लिए 60 Continental GT 650 और 60 Interceptor GT 650 के स्पेशल एडिशन बेचे जाएंगे. इस खबर में हम शानदार दिखने वाली बाइक की कुछ फोटोज लेकर आए हैं.

शानदार रंग में पेश

1/7
शानदार रंग में पेश

इस मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन को शानदार रंग में पेश किया गया है.

सीमित संख्या में बनी

2/7
सीमित संख्या में बनी

रॉयल एनफील्ड ने चार रीजन में बेचने के लिए बाइक की कुल 480 यूनिट बनाई हैं.

भारत के लिए 120 यूनिट

3/7
भारत के लिए 120 यूनिट

भारत के लिए इस लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 120 यूनिट अलॉट की गई हैं.

60 इंटरसेप्टर, 60 कॉन्टिनेंटल GT

4/7
60 इंटरसेप्टर, 60 कॉन्टिनेंटल GT

रॉयल एनफील्ड ने 120 में से 60 इंटरसेप्टर 650 और 60 कॉन्टिनेंटल GT 650 उपलब्ध कराई हैं.

दिखने में जोरदार

5/7
दिखने में जोरदार

स्पेशल एडिशन मॉडल को रॉयल एनफील्ड ने हर एंगल से शानदार बनाया है.

120वीं वर्षगांठ की खुशी में

6/7
120वीं वर्षगांठ की खुशी में

रॉयल एनफील्ड की 120वीं सालगिरह मनाने के लिए स्पेशल एडिशन पेश किया गया है.

हाथ से कारीगरी

7/7
हाथ से कारीगरी

कंपनी ने इसे कंपनी के इतिहास से बेहतर जोड़ने के लिए टंकी पर हाथ से कारीगरी करवाई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़