अक्टूबर 2022 महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकी 5 बाइक्स में से तीन की बिक्री ग्रोथ नकारात्मक रही है. बीते महीने सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 बाइक्स- Hero Splendor, Honda CB Shine, Bajaj Pulsar, Hero HF Deluxe और Bajaj Platina हैं.
हीरो स्प्लेंडर लंबे समय से भारतीय मोटरसाइकिल सेगमेंट में राज कर रही है. अक्टूबर 2022 में इसकी 2,61,721 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 2.28 फीसदी की गिरावट है. स्प्लेंडर का बिक्री वॉल्यूम साल-दर-साल आधार पर 6,100 यूनिट घटा है.
दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा की सीबी शाइन रही. हालांकि, स्प्लेंडर की तुलना में इसकी बिक्री आधी से भी कम है. होंडा सीबी शाइन की 1,30,916 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15.29% की ग्रोथ है. इसने 17,362 यूनिट का वॉल्यूम गेन (YOY) लिया है.
बजाज पल्सर सीरीज की मोटरसाइकिलों ने तीसरा स्थान हासिल किया है. अक्टूबर 2022 में पल्सर सीरीज की 1,13,870 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में 31.64% की वृद्धि देखी गई. इसकी बिक्री में सबसे ज्यादा 27,370 यूनिट का वॉल्यूम गेन (YOY) हुआ है.
चौथे नंबर पर हीरो की एचएफ डीलक्स है, जिसकी अक्टूबर 2022 में 78,076 यूनिट बिकी हैं. अक्टूबर 2021 में इसकी 1,64,311 यूनिट बिकी थीं, जिससे पता चलता है कि इसकी बिक्री में 52.48% की गिरावट है. इसका वॉल्यूम 86,235 यूनिट घटा है.
बजार प्लेटिना पांचवें नंबर पर है. इसकी 57,842 यूनिट बिकी हैं. एक साल पहले यानी अक्टूबर 2021 में इसकी 84,109 यूनिट बिकी थीं. तबकी तुलना में प्लेटिना की बिक्री अक्टूबर 2022 में 31.23% घटी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़