नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इस साल जून महीने में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक को SUV ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है. यही कारण है कि इस SUV ने 20,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि इस साल सितंबर महीने में Kushaq ने 10000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया था. भारतीय बाजार में इसका Hyundai Creta और Kia Seltos से सीधा और कड़ा मुकाबला है.
यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है. इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है.
कंपनी ने इसे MQB A0 आर्किटेक्चर पर डेवलप किया है. कंपनी की Skoda Kushaq कई फीचर्स से लैस है. इसमें 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, C-टाइप USB पोर्ट्स, वायरलैस चार्जिंग पैड, क्रोम फिनिश जैसे प्रीमियम लुक्स दिए गए हैं. वहीं इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.59 लाख रुपये के बीच है.
Skoda Kushaq की सेल बढ़ने की एक बड़ी वजह कंपनी का अपने स्टोर्स या शोरूम की संख्या बढ़ाना है. साल 2020 तक कंपनी के देशभर में मात्र 38 स्टोर थे लेकिन अब ये संख्या बढ़कर करीब 70 हो गई है. अक्टूबर 2021 में कंपनी की सेल पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 116% बढ़ी थी जबकि नवंबर 2021 में 2196 कारों की बिक्री के चलते ये सेल 108% बढ़ गई. कंपनी की इस बढ़ती सेल का क्रेडिट कुशाक SUV को जाता है.
भारतीय बाजार में Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में आती है. इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं.
कंपनी ने Skoda Kushaq को 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसमें 3 तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Nissan Kicks और MG Hector जैसे स्थापित ब्रांड से है. इसके बावजूद Skoda Kushaq कम समय में बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रही है.
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़