Challan: रेड लाइट पर कभी-कभी हो जाती है ये गलती, फिर चुपके से कट जाता है चालान; ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow11477800

Challan: रेड लाइट पर कभी-कभी हो जाती है ये गलती, फिर चुपके से कट जाता है चालान; ऐसे करें चेक

Red Light Jump Challan: आप दिल्ली या किसी और ऐसे शहर में रहते हैं, जहां बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है तो कभी ना कभी आपने यह एक्सपीरियंस जरूर किया होगा कि आप गलती से रेड लाइट जंप कर गए हों.

Challan: रेड लाइट पर कभी-कभी हो जाती है ये गलती, फिर चुपके से कट जाता है चालान; ऐसे करें चेक

How To Check Challan Status: आप दिल्ली या किसी और ऐसे शहर में रहते हैं, जहां बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है तो कभी ना कभी आपने यह एक्सपीरियंस जरूर किया होगा कि आप गलती से रेड लाइट जंप कर गए हों. लेकिन, आपने जानकर रेड लाइट जंप की हो या अनजाने में की हो, यह यातायात नियमों का उल्लंघन ही माना जाता है, जिसके लिए आपका चालान कट सकता है. कई बार चालान कटने का तुरंत पता भी नहीं चलता है क्योंकि ई-चालान भी काटे जा रहे हैं, ऐसे में चालान कटने के थोड़ी देर बाद आरटीओ में रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आता है कि आपका चालान कट चुका है.

दरअसल, अब तमाम बड़े शहरों में यातायात पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालान काटने शुरू कर दिया हैं. जगह-जगह रेड लाइट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं. अगर कोई व्यक्ति रेड लाइट जंप करते हुए या किसी अन्य प्रकार के यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए उन सीसीटीवी कैमरों में आता है, तो संबंधित उल्लंघन के मामले में उसका चालान काट दिया जाता है. इसलिए, आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे यह पता कर सकते हैं कि आपसे कभी रेड लाइट जंप हुई या नहीं और अगर हुई है तो उसके लिए आपका चालान कटा है या नहीं.

कैसे पता करें कि रेड लाइट जंप का चालान कटा या नहीं?

  • https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाएं.
  • व्हीकल नंबर और चेसिस नंबर/इंजन नंबर के आखिर के पांच अंक भरें.
  • कैप्चा भरें और गेट डिटेल पर क्लिक करें.
  • इसके बाद चालान का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • जो भी चालान कटे होंगे, वह सब यहां दर्ज होंगे.
  • इसमें से देखें कि रेड लाइट जंप का चालान तो नहीं है.
  • अगर रेड लाइट जंप करने का चालान वहां लिखा तो आपका चालान कटा है.
  • अगर रेड लाइट जंप करने का चालान यहां दर्ज नहीं है, तो आपका चालान नहीं कटा है.
  • यहीं से आप चालान को ऑनलाइन भी भर सकते हैं.
  • ऑनलाइन चालान भरने के लिए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news